जयपुर. प्रदेश में RAS के पदों पर अन्य सेवाओं के अफसरों को लगाने का मामला तूल पकड़ने लगा है. आरएएस एसोसिएशन ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया (RAS Association opens front against government) है. इस संबंध में आरएएस एसोसिएशन ने आज दोपहर 3 बजे आरएएस क्लब में आपात बैठक बुलाई (RAS Association Meeting) है. बैठक में सभी RAS अधिकारियों को शामिल होने का आह्वान किया गया है.
ये है मामला: दरअसल राजकीय सेवा में RAS कैडर के पद निर्धारित है. जहां पर आरएएस अफसरों को ही लगाया जाता है, लेकिन पिछले कुछ सालों से RAS पदों पर आईएएस या उसी डिपार्टमेंट के सीनियर अधिकारी को लगाया जा रहा है . आरएएस के पदों पर अन्य सेवाओं के अफसरों को लगाने को लेकर अब आरएएस अफसरों में काफी नाराजगी है. इसी नाराजगी के बीच अब आरएएस एसोसिएशन ने आज 3:00 बजे आरएएस क्लब में आपात बैठक बुलाई है. एसोसिएशन की नाराजगी यह है कि जोधपुर विकास प्राधिकरण उपायुक्त का पद RAS कैडर का लेकिन इस जगह RMS अधिकारी को पोस्टिंग दे दी गई. ऐसे ही कई RAS पदों पर IAS अधिकारी को लगाया गया है.