जयपुर.आम लोगों में मतदाने के प्रति जागरुकता फैलाने के मकसद से निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव से जुड़ी दुर्लभ तस्वीरों का संग्रहण किया जा रहा है. इसके लिए आगामी 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोग की ओर से प्रदर्शनी भी लगाई जा सकती है. राज्य चुनाव आयुक्त प्रेम सिंह मेहरा ने इन चुनावों में इसको लेकर ऑब्जर्वर्स जिला निर्वाचन अधिकारियों और रिटर्निंग अधिकारियों को खास निर्देश भी दिए थे कि चुनाव के दौरान कोई खास मोमेंट नजर आए तो उसे क्लिक करें और आयोग को भिजवाए.
प्रेम सिंह मेहरा अपने चेंबर में भी 60 और 70 के दशकों की पुरानी चुनाव से जुड़ी तस्वीरों को लगा रखा है. वह उन तस्वीरों को लेकर बताते हैं कि कैसे उस समय भी लोगों में लोकतंत्र के प्रति गहरा विश्वास था. कम संसाधन के बावजूद शांतिपूर्ण मतदान होता था. इसेक साथ ही उनके द्वारा संग्रहित किए गए तस्वीरों से मालूम पड़ता है कि उन दिनों खुले में मतदान होता था. उस समय लोग बैलगाड़ी, ऊंटगाड़ी आदी में बैठकर मतदान के लिए आया करते थे.