राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur: नाबालिग को बंधक बना किया था दुष्कर्म, Rapist ननिहाल से गिरफ्तार

नाबालिग को बंधक बना रेप करने वाले दुष्कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार (Rapist Sexually Exploited a Minor Caught by Jaipur Police) कर लिया है. बदमाश अपने ननिहाल में छुपा था.

Rapist Caught by jaipur police
नाबालिग को बंधक बना कर दुष्कर्म

By

Published : Feb 9, 2022, 8:40 AM IST

जयपुर.राजधानी की भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने रेपिस्ट को गिरफ्तार (Rapist Sexually Exploited a Minor Caught by Jaipur Police) किया है. पकड़े गए दुष्कर्मी ने नाबालिग को बंधक बना कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. पकड़े जाने के डर से के बाद शहर छोड़ कर फरार होने और अपने ननिहाल में फरारी काटने वाले दुष्कर्मी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 फरवरी को 16 वर्षीय पीड़िता को उसके घर से बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया. आरोपी पीड़िता को अपने साथ सिंधी कैंप बस स्टैंड (Minor Rapist Caught) लेकर आया, जहां से पहले अजमेर के रास्ते होते हुए सीकर ले गया और सीकर से चुरू जिले के सरदारशहर में ले जाकर एक सुनसान जगह पर एक कमरे में नाबालिग को बंधक बना लिया.

पढ़ें- Attempt of Rape with Widow in Udaipur : विधवा म​हिला से रेप की कोशिश, शोर मचाने पर दौड़े लोग तो भागा आरोपी

आरोपी ने नाबालिग को बंधक बनाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और साथ ही वारदात के बारे में किसी को भी कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद आरोपी पीड़िता को वापस जयपुर छोड़कर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें-राजधानी में नहीं थम रहा महिला अपराध, कहीं शादी का झांसा देकर दुष्कर्म तो कहीं बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म

पीड़िता ने घर पहुंच अपने परिजनों को आपबीती बताई और पुलिस थाने पहुंच पोक्सो एक्ट (Case Registered Under POCSO Act) के तहत दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया गया. पुलिस ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए टेक्निकल इनपुट और मुखबीर तंत्र के सहयोग से आरोपी की लोकेशन को ट्रेस आउट किया. आरोपी की लोकेशन गंगानगर आने पर पुलिस टीम ने गंगानगर पहुंच आरोपी को उसके ननिहाल में छिपकर फरारी काटते हुए दबोच लिया. फिलहाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर जयपुर लेकर पहुंची है जहां पर उससे पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details