जयपुर.राजधानी की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने 15 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म करने वाले दरिंदे को गिरफ्तार कर महज 7 दिन में आरोपी के खिलाफ पोक्सो कोर्ट में चालान पेश किया है. उत्तर प्रदेश निवासी आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया था.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोरी से दुष्कर्म करने वाले आरोपी उत्तर प्रदेश निवासी सुमेश रैदास को पोक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया. दुष्कर्मी युवराज विहार कॉलोनी रोड नंबर-17 विश्वकर्मा में किराए से रहता था, जिसके खिलाफ पड़ौस में रहने वाली एक महिला ने उसकी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.