जयपुर.आमेर में लालवास स्थित सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. स्वच्छता पखवाड़े के तहत शनिवार को स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया. जिसमें रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों और अधिकारियों ने दौड़ लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया.
जवानों के साथ स्कूली बच्चों ने भी स्वच्छता रैली में भाग लिया. स्कूली बच्चों को भी स्वच्छता का संदेश दिया गया और अपने घर परिवार के लोगों तक इस संदेश को पहुंचाने और जागरूक करने के लिए भी कहा गया. रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन से स्वच्छता रैली का कमांडेंट लीलाधर महरानिया ने शुभारंभ किया. रैली सड़वा मोड़ होते हुए वापस कैंपस पहुंची.
रैपिड एक्शन फोर्स के कमांडेंट लीलाधर महरानियां ने बताया कि 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. पखवाड़े के दौरान रैपिड एक्शन फोर्स के कैंपस और आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. सीआरपीएफ ने चार गांवों को गोद ले रखा है जहां पर भी सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है.