राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः स्वच्छता पखवाड़े के तहत दौड़ लगाकर रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों और अधिकारियों ने दिया स्वच्छता का संदेश - जयपुर में अधिकारियों ने दिया स्वच्छता का संदेश

जयपुर के आमेर में लालवास स्थित सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. जिसके तहत शनिवार को स्वच्छता रैली में रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों और अधिकारियों ने दौड़ लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया है. कमांडेंट ने स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि सभी को अपने घर और आसपास के क्षेत्र में साफ सफाई रखनी चाहिए.

jaipur news, जयपुर में स्वच्छता रैली का आयोजन, जयपुर रैपिड एक्शन फोर्स, rajasthan news
जवानों और अधिकारियों ने दिया स्वच्छता का संदेश

By

Published : Dec 7, 2019, 8:06 PM IST

जयपुर.आमेर में लालवास स्थित सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. स्वच्छता पखवाड़े के तहत शनिवार को स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया. जिसमें रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों और अधिकारियों ने दौड़ लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया.

रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों और अधिकारियों ने दिया स्वच्छता का संदेश

जवानों के साथ स्कूली बच्चों ने भी स्वच्छता रैली में भाग लिया. स्कूली बच्चों को भी स्वच्छता का संदेश दिया गया और अपने घर परिवार के लोगों तक इस संदेश को पहुंचाने और जागरूक करने के लिए भी कहा गया. रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन से स्वच्छता रैली का कमांडेंट लीलाधर महरानिया ने शुभारंभ किया. रैली सड़वा मोड़ होते हुए वापस कैंपस पहुंची.

रैपिड एक्शन फोर्स के कमांडेंट लीलाधर महरानियां ने बताया कि 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. पखवाड़े के दौरान रैपिड एक्शन फोर्स के कैंपस और आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. सीआरपीएफ ने चार गांवों को गोद ले रखा है जहां पर भी सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है.

पढ़ेंः जयपुर में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, 11 मोटरसाइकिल बरामद

कमांडेंट ने बताया कि जमवारामगढ़ रोड पर सीआरपीएफ कैंपस के आसपास काफी झाड़ियां और गंदगी की वजह से कई बार दुर्घटनाएं भी हो जाती है. सड़क के आस-पास की झाड़ियों और गंदगी को साफ किया गया है. इससे आसपास के इलाके में सुंदरता नजर आएगी और दुर्घटनाओ पर भी लगाम लगेगी. साथ ही इस साफ-सफाई और स्वच्छता को नियमित रूप से मेंटेन किया जाएगा.

इस दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है. लेकिन स्वच्छता के इस कार्य को हमेशा निरंतर रखा जाएगा. स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया गया है. वहीं स्वच्छता पखवाड़े के तहत फोर्स की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details