जयपुर. देश भर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. राजधानी जयपुर में आमिर के लालवास स्थित सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन की ओर से महिलाओं के प्रोत्साहन के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
83 बटालियन के कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में लालवास गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय और 83 बटालियन मुख्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं के प्रोत्साहन के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आरसीडब्ल्यूए की उपाध्यक्ष सपना महला पायल ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया. सपना महला पायल ने महिला दिवस के बारे में बताया.
उन्होंने समारोह में महिला दिवस के महत्व के बारे में बताते हुए सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक क्षेत्र में महिलाओं की उपलब्धियों के बारे में भी अवगत कराया. महिलाओं को सशक्तिकरण समाज में महिलाओं की स्थिति और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया. रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश सिंह पायल ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ख्याति प्राप्त महिलाओं के उदाहरण प्रस्तुत कर महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान बढ़ाने के लिए प्रेरित किया. महिलाओं को वर्तमान स्थिति में पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए प्रोत्साहित किया गया.
इस अवसर पर 83 बटालियन के उप कमांडेंट धन्नाराम यादव ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में छात्राओं और ग्रामीण महिलाओं को प्रोत्साहित किया. इसके साथ ही महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक, राजनीतिक, आर्थिक, वैज्ञानिक, शैक्षणिक और विभिन्न खेल क्षेत्रों में प्राप्त उपलब्धियों के बारे में बताया गया. सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न महिला उत्थान कार्यक्रमों की भी जानकारी दी गई.
पढ़ें-जयपुर: वीमेन इंडिया मूवमेंट का अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम, महिलाओं की सुरक्षा और अधिकारों के संरक्षण के लिए कई प्रस्ताव भी पारित
कार्यक्रम के दौरान डॉ. सुनील कुमार धाकड़ ने ग्रामीण महिलाओं को स्त्री संबंधित बीमारियों की जानकारी दी और दवाइयां वितरित कीं. महिलाओं की दिन प्रतिदिन की समस्याओं की जानकारी और निराकरण के लिए महिला सम्मेलन का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर रैपिड एक्शन फोर्स की महिला कार्मिकों की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी पेश की गई. इस अवसर पर उप कमांडेंट बलवीर सिंह, धनाराम यादव, परमजीत सिंह, सहायक कमांडेंट विकास बाबू, श्रीराम शर्मा, धर्मेंद्र सिंह मीणा, मीठा लाल मीणा, रैपिड एक्शन फोर्स के जवान और अधिकारी मौजूद रहे.
उत्तर पश्चिम रेलवे ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम में उत्तर पश्चिम रेलवे पर कार्यरत महिला कर्मियों ने भाग लिया. महिला दिवस की विषय वस्तु 'नेतृत्व में महिलाएं कोविड-19 विश्व में सम्मान भविष्य प्राप्त कर रही' के अंतर्गत 10 महिला रेल कर्मियों को कोविड-19 महामारी में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के सम्मान स्वरूप उत्तर पश्चिम रेलवे की अपर महाप्रबंधक अरुणा सिंह द्वारा नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक प्रधान कार्यालय में कोविड-19 वैक्सीन के लिए विशेष कैंप लगाया जा रहा है.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर लघु नाटिका का आयोजन किया गया. इसके साथ ही अनेक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. जिसमें नृत्य, कविता पाठ, गायन, स्लोगन लेखन, रंगोली और सलाद की सजावट प्रमुख रही है. इस अवसर पर लैंगिक समानता पर आधारित पोस्टर का विमोचन किया गया. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा आत्मरक्षा प्रायोगिक प्रशिक्षण और योग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.