राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में रैपिड एक्शन फोर्स ने किया फ्लैग मार्च

जयपुर में गुरुवार को रैपिड एक्शन फोर्स ने फ्लैग मार्च निकाला. इसका उद्देश्य भविष्य में किसी प्रकार की कोई घटना या सांप्रदायिक तनाव होने की स्थिति में उसे किस तरीके से नियंत्रित किया जाए.

रैपिड एक्शन फोर्स न्यूज, Rapid Action Force news

By

Published : Oct 10, 2019, 11:05 PM IST

जयपुर. आगामी पूजा महोत्सव और दीपावली पर्व से पहले रैपिड एक्शन फोर्स ने आमेर में गुरुवार को फ्लैग मार्च निकाला. वहीं यह फ्लैग मार्च केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेशानुसार रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन ने सहायक कमांडेंट विकास बाबू और मनोज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में निकाला गया.

रैपिड एक्शन फोर्स ने किया फ्लैग मार्च

फ्लैग मार्च आमेर थाने से शुरू होकर विभिन्न कॉलोनियों से निकाला गया. फ्लैग मार्च निकालकर रैपिड एक्शन फोर्स के साथ आमेर पुलिस ने भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल मौके पर पहुंचने का अभ्यास किया. जिससे भविष्य में जरूरत पड़ने पर तुरंत कारवाई की जा सकें.

पढ़े: एसीबी की बड़ी कार्रवाई, रीको सेक्शन अधिकारी को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप

आमेर क्षेत्र की कालोनियों में भी फ्लैग मार्च निकाला गया. रैपिड एक्शन फोर्स को देखकर इलाके में सभी लोग अपने घरों से बाहर निकलकर जानकारी लेने लगे और सभी यहीं सोचने लगे कि आखिरकार आज इतनी बड़ी फोर्स किस वजह से इलाके में घूम रही हैं. रैपिड एक्शन फोर्स का यह फ्लैग मार्च सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की फिराक में रहने वाले असामाजिक तत्वों के लिए भी एक कड़ी चेतावनी साबित होगी.

रैपिड एक्शन फोर्स के इस परिचित अभ्यास के दौरान इलाके की जनसंख्या साक्षर दृष्टि से संवेदनशील इलाको की सूची तैयार की गई. जिससे भविष्य में किसी प्रकार की कोई घटना या सांप्रदायिक तनाव, दंगा होने की स्थिति में उसे किस तरीके से नियंत्रित किया जाए, इसका भी अध्ययन किया गया.

पढ़े: VIRAL VIDEO: पुलिस के बाबू पर वर्दी का रौब, बानसूर शराब के ठेके पर जमकर मचाया उत्पात

रैपिड एक्शन फोर्स की ओर से राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों की भी जानकारी प्राप्त की गई. इसके साथ ही सभी क्षेत्रों का नक्शा बनाया गया, जिससे किसी अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर उस पर नियंत्रण के लिए मौके पर तत्काल पहुंचने में सुविधा हो. वहीं अब रैपिड एक्शन फोर्स ग्रामीण क्षेत्रों का भी अध्ययन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details