जयपुर. राजधानी जयपुर के आमेर में लालवास स्थित रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का 82 वां स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर शहीदों की शहादत को याद किया गया. शहीदों के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का 82वा स्थापना दिवस 83 बटालियन कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में मनाया गया.
19 मार्च 1950 को तत्कालीन गृह मंत्री बल्लभ भाई पटेल ने सीआरपीएफ को ध्वज प्रदान किया था. सीआरपीएफ के स्थापना दिवस के अवसर पर कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह ने बटालियन शहीद स्मारक पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के देश की सुरक्षा में शहीद हुए जवानों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की. बटालियन क्वार्टर गार्ड पर सेरेमोनियल गार्ड से सलामी ली.
प्रवीण कुमार सिंह ने विशेष सैनिक सम्मेलन आयोजित कर बटालियन के सभी कार्मिकों को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के सुनहरे इतिहास को याद करवाते हुए जवानों के अदम्य साहस, देश हित में किये गये सराहनीय कार्यों के लिये प्रशंसा की और भविष्य में और अच्छा करने की रणनीति पर विचार करने और देश की सेवा के लिये हर समय तैयार रहने के लिए प्रेरित किया.