राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में रैपिड एक्शन फोर्स ने मनाया शौर्य दिवस - रैपिड एक्शन फोर्स ने मनाया शौर्य दिवस

जयपुर के आमेर में लालवास स्थित सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन की ओर से शौर्य दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों और शहीदों की शहादत को याद किया गया.

Jaipur news, gallantry day
जयपुर में रैपिड एक्शन फोर्स ने मनाया शौर्य दिवस

By

Published : Apr 9, 2021, 10:34 PM IST

जयपुर.आमेर में लालवास स्थित सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन की ओर से शौर्य दिवस समारोह का आयोजन किया गया. कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में शौर्य दिवस समारोह का आयोजन हुआ. बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश सिंह पायल ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों और शहीदों की शहादत को याद किया. 9 अप्रैल 1965 के दिन कच्छ के रण गुजरात में स्थित सरदार पोस्ट में सीआरपीएफ के सूरमाओं की पराक्रम गाथाओं से सभी कार्गिकों को विस्तृत रूप से अवगत कराया कि उन्होंने कम सख्या में रहते हुए पाकिस्तान की एक पूरी ब्रिगेड का मुकाबला किस प्रकार सुनियोजित तरीके और साहस के साथ किया.

जयपुर में रैपिड एक्शन फोर्स ने मनाया शौर्य दिवस

साथ ही साथ पाकिस्तान की एक ब्रिगेड को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया, जो कि सेना युद्ध के इतिहास में एक अनुठा उदाहरण है. तब से इस दिन को पूरे भारत वर्ष में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है. द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश सिंह पायल ने सभी कार्मिकों को भविष्य में देश की रक्षा के लिए सर्वस्व निछावर करने वाली परम्परा का निर्वहन करने का संकल्प दिलाया. शौर्य दिवस समारोह के क्रम में 83 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स परिसर में अन्तर समवाय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यालय समवाय विजेता और डी समवाय उपविजेता रही.

यह भी पढ़ें-पुजारी मौत मामलाः कुर्सी बचाने के लिए सीएम गहलोत धृतराष्ट्र बन गए हैं- किरोड़ी लाल मीणा

इस बीच विजेता और उपविजेता टीमों और उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले खिलाड़ियों को पारितोषिक देकर पुरुस्कृत किया गया. मालावाल स्थित स्कूल में RUN FOR VALOUR का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्रों और बल के जवानों ने भाग लिया. दौड़ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कृत किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details