राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: ट्रैफिक के साथ-साथ बदमाशों को भी संभाल रही यातायात पुलिस, 12 से अधिक बदमाश पकड़े - ट्रैफिक पुलिस

जयपुर में ट्रैफिक पुलिस स्ट्रीट क्राइम को रोकने लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. यातायात का सुगम संचालन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मी अब बदमाशों को भी दबोच रहे हैं और उन्हें इसके लिए आला-अधिकारियों द्वारा रिवॉर्ड देकर सम्मानित भी किया जा रहा है.

Jaipur Traffic Police in action, jaipur news, जयपुर न्यूज
एक्शन में जयपुर ट्रैफिक पुलिस

By

Published : Jan 12, 2020, 4:37 PM IST

जयपुर. यातायात की सुगम संचालन के साथ ही जयपुर ट्रैफिक पुलिस स्ट्रीट क्राइम को रोकने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों द्वारा अब तक दर्जनों बदमाशों को दबोचा जा चुका है.

एक्शन में जयपुर ट्रैफिक पुलिस

बता दें, कि यातायात का सुगम संचालन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मी अब बदमाशों को भी दबोच रहे हैं और उन्हें इसके लिए आला अधिकारियों द्वारा रिवॉर्ड देकर सम्मानित भी किया जा रहा है. इसके साथ ही बीते 2 दिनों में जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने और शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

पढ़ेंःजयपुर में सड़क सुरक्षा अभियान की शुरूआत, वाहन चालकों को दी गई यातायात नियमों की जानकारी

दरअसल, जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के निर्देशन पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी यातायात संचालन के साथ ही सड़क पर घटित होने वाले अपराधों को रोकने और अपराधियों को दबोच ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों द्वारा जनवरी माह में शहर के अलग-अलग स्थानों से 1 दर्जन से अधिक मोबाइल स्नैचर, जेब कतरे, मनचले और अन्य बदमाशों को दबोचा गया है. इसके साथ ही बीते 2 दिनों में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 227 चालकों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है. इस दौरान 41 कार, 169 दोपहिया वाहन, 3 ट्रक, 11 ई-रिक्शा, 2 बस और एक लोडिंग टैंपो को जप्त भी किया गया है. इसके साथ ही सरे राह युवतियों से छेड़छाड़ करने वाले मनचलों को भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी दबोच कर संबंधित थाने को सौंप रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details