जयपुर. सिंधी कैंप थाना इलाके में 16 मार्च को आयुर्वेदिक मसाज के नाम पर विदेशी युवती से दुष्कर्म (Rape with foreign woman in Jaipur) करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने इससे पहले भी विदेशी महिलाओं से छेड़छाड़ की बात कबूल की है. हालांकि जिन महिलाओं के साथ उसने गंदी हरकत की, उन्होंने इसकी शिकायत नहीं की और आरोपी का हौसला बढ़ता गया.
विदेशी युवती से रेप के आरोपी बीजू मुरलीधरण ने आयुर्वेद में कोर्स कर रखा है. यह कोर्स करने के बाद उसने वैशाली नगर में अपना क्लीनिक खोला. हालांकि कोरोना लॉकडाउन के दौरान उसका क्लीनिक चल नहीं पाया. इसके बाद उसेन ऑन डिमांड आयुर्वेदिक मसाज देने का काम शुरू किया. इसके लिए उसने शहर के बड़े होटल्स से संपर्क साध, विदेशी पर्यटकों को आयुर्वेदिक मसाज देने का अनुबंध कर लिया.
पढ़ें:विदेशी युवतियों से दुष्कर्म करने वाला बंगाली बाबा मुंबई से गिरफ्तार, पूछताछ जारी
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने विदेशी महिला से रेप की बात तो स्वीकारी ही, साथ ही यह भी बताया कि वह पहले भी विदेशी महिलाओं से छेड़छाड़ कर चुका है. हालांकि इसकी शिकायत अब तक किसी भी विदेशी महिला ने नहीं की. इसी कारण उसका हौसला बढ़ता रहा और आखिरकार उसने एक विदेशी महिला को होटल में अकेला देख रेप की वारदात को अंजाम दिया.