जयपुर. राजधानी के करधनी थाना इलाके में एक महिला को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर रेप करने का मामला सामने आया (Woman rape case in Jaipur) है. महिला के साथ रेप करके अश्लील वीडियो बना लिया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला को ब्लैकमेल किया गया. आरोपी ने ब्लैकमेल कर महिला से 3 लाख रुपए ऐंठ लिए. महिला को उसके एक परिचित ने पार्टी में बुलाया था. पार्टी में नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बेहोशी की हालत में रेप की वारदात को अंजाम दिया गया.
करधनी थाना अधिकारी बीएल मीणा के मुताबिक पीड़ित महिला ने करधनी थाने में एक युवक के खिलाफ रविवार को नामजद मामला दर्ज करवाया है. 32 वर्षीय महिला ने करधनी निवासी अपने परिचित शांतनु नाम के युवक पर रेप करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पीड़ित महिला की रिपोर्ट के मुताबिक महिला एक पार्टी में गई थी. पार्टी के दौरान आरोपी ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर महिला को पिला दिया.
पढ़ें:Rape Case in Jaipur: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर युवती से दुष्कर्म, मामला दर्ज