जयपुर. राजधानी जयपुर में महिला अपराध बढ़ रहे हैं और प्रदेश की सरकार इसे रोकने में असफल साबित हो रही है. जिले के जयसिंहपुराखोर थाना इलाके में एक महिला के साथ कचरा डिपो में दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता ने आकिब नामक व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है.
पीड़िता ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि वह नाई की थड़ी स्थित कचरा डिपो में कचरा बीनने का काम करती है. डिपो में कचरे का डम्पर चलाने वाले नगर निगम कर्मचारी आकिब से उसकी मुलाकात थी. आकिब ने गुरुवार दोपहर पीड़िता को कचरा डिपो में अकेला देखकर उसके साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी. जब पीड़िता ने आरोपी का विरोध किया तो उसने मारपीट करते हुए दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
पढ़ें.नाबालिग से कुकर्म मामला : आरोपी जज को कोर्ट ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा
आरोपी ने वारदात के बारे में किसी को कुछ बताने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया. इसके बाद पीड़िता ने घर पहुंचकर अपने पति को आपबीती बताई और जयसिंहपुरा खोर थाने पहुंच दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया.