राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दुष्कर्म मामले में न्याय नहीं मिलने से परेशान पीड़ित पक्ष, 5 दिन में कार्रवाई नहीं होने पर आत्महत्या की दी चेतावनी - पीड़ित पक्ष

जयपुर में दुष्कर्म के मामले में न्याय नहीं मिलने से परेशान पीड़िता और उसकी मां ने 5 दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्महत्या करने की चेतावनी दी है. पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर कोई सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.

पीड़ित पक्ष

By

Published : May 28, 2019, 9:53 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में दुष्कर्म के मामले में न्याय नहीं मिलने को लेकर परेशान दुष्कर्म पीड़िता और उसकी मां ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने 5 दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्महत्या करने की चेतावनी दी है. पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर मामले में कोई सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया. साथ ही आरोपी पक्ष द्वारा जान से मारने की धमकी देने की बात कही है.

दुष्कर्म मामले में न्याय नहीं मिलने से परेशान पीड़ित पक्ष, 5 दिन में कार्रवाई नहीं होने पर आत्महत्या की दी चेतावनी

दरअसल, जयपुर के रामगंज थाने में अप्रैल महीने में 18 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था. लेकिन एक महीने बाद भी पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. उधर आरोपी पक्ष द्वारा पीड़ित पक्ष पर राजीनामे का दबाव बनाया जा रहा है. साथ ही राजीनामा नहीं करने पर जान से मारने की धमकियां भी दे रहे हैं. जिसको लेकर पीड़ित पक्ष कई बार पुलिस के आला अधिकारियों से भी मिल चुका है. लेकिन हर जगह आश्वासन के अलावा उन्हें कुछ भी नहीं मिल रहा है. ऐसे में पीड़ित पक्ष ने न्याय नहीं मिलने पर मुख्यमंत्री आवास के बाहर जहर खाकर आत्महत्या करने की चेतावनी दी है.

पीड़िता की मां का कहना है कि वह लेनदेन के मामले में 5 महीने जेल में थी. इस दौरान उसको जेल से निकलवाने का झांसा देकर नदीम, सईद और फईम ने उसकी 18 वर्षीय बेटी से 50 हजार रुपए नकद और जेवरात ले लिए. इसके बाद भी जब वह जेल से बाहर नहीं आई, तो उसकी बेटी ने सईद से बात की. इस पर सईद ने उसे मिलने बुलाया. और नदीम, फईम के साथ मिलकर चाकू की नोक पर उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपियों ने घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. जब वह जेल से बाहर आई, तब उसकी बेटी ने उसे आपबीती सुनाई. जिसके बाद उन्होंने रामगंज थाने में मामला दर्ज करवाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details