जयपुर. राजधानी में महिला अपराध के 3 मामले पंजीकृत हुए हैं. 2 रेप और एक ब्लैकमेलिंग का प्रकरण दर्ज कराया गया है. विभिन्न थानाक्षेत्रों में केस रजिस्टर हुए हैं. जिससे पता चलता है कि महिला किसी नजदीकी संबंधी या जानकार की ज्यादतियों का ही शिकार हो रही हैं.
दुष्कर्म का पहला मामला कानोता थाने में 35 वर्षीय पीड़िता ने दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि 1 जनवरी को पीड़िता घर पर अकेली थी तभी सियाराम नामक व्यक्ति जबरन घर में घुस आया. जिसने पीड़िता का गला दबाकर और जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही वारदात के बारे में किसी को भी कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया.
पीड़िता का पति किसी काम से शहर से बाहर गया था और जब वह 5 तारीख की शाम को वापस घर लौटा तब पीड़िता ने उसे आपबीती बताई. उसके बाद पीड़िता ने अपने पति के साथ थाने पहुंच देर रात सियाराम के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करना शुरू किया है.
यहां कलयुगी देवर ने बनाया भाभी को दुष्कर्म का शिकार
दुष्कर्म का दूसरा मामला मानसरोवर थाने में 29 वर्षीय पीड़िता ने दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि वर्ष 2018 में पीड़िता के पति की मृत्यु हो गई और पीड़िता के दो बच्चे हैं. पीड़िता को उसका देवर शहर में काम दिलाने का झांसा देकर उत्तर प्रदेश से जयपुर लेकर आया. जहां आरोपी देवर ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया (Rape Case on Brother In Law registered In Jaipur) और साथ ही किसी को कुछ बताने पर पीड़िता व उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी.