जयपुर. राजधानी में सोमवार को दुष्कर्म और छेड़खानी का दो मामला सामने आया है. दुष्कर्म का मामला राजधानी के जयसिंहपुरा में 19 वर्षीय युवती ने अपने पड़ोसी के खिलाफ (Girl raped in Jaipur) दर्ज करवाया है. वहीं, दूसरा मामला मालपुरा गेट थाना इलाके में एक 13 वर्षीय मासूम को अगवा कर उसके साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने का है.
पढ़ें-Rape In Jaipur: नए साल के पहले दिन महिला उत्पीड़न की 3 वारदात दर्ज, 2 के साथ रेप और 1 को रेप की धमकी...मामला दर्ज
जयपुर में एक 19 वर्षीय पीड़िता ने अपने पड़ोसी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने पीड़िता को किसी काम के बहाने अपने घर पर बुलाया. जहां आरोपी ने पीड़िता को पीने के लिए जूस दिया, जिसे पीने के बाद पीड़िता बेहोश हो गई. इसके बाद आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और धमकी देकर फरार हो गया.
पढ़ें-neemrana rape case updates: नीमराणा में छात्राओं से रेप और छेड़खानी का मामला निकला फर्जी, पुलिस ने कोर्ट में पेश की एफआर
पीड़िता ने घर पहुंच कर अपने परिवार के सदस्यों को आपबीती बताई. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस थाने पहुंच कर पड़ोसी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी पड़ोसी की तलाश शुरू कर दी है.
13 साल की मासूम को अगवा कर अश्लीलता
राजधानी के मालपुरा गेट थाना इलाके में एक 13 वर्षीय मासूम को अगवा कर उसके साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने के मामले में पीड़िता की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस में दी शिकायत में कहा गया है कि जब बच्ची घर पर अकेली थी, तभी कार में सवार होकर पवन, भंवर और कुलदीप नामक तीन युवक मासूम के घर पहुंचे और मासूम से उसके बड़े भाई के बारे में पूछने लगे.
जब मासूम ने अपने बड़े भाई के घर से बाहर होने की बात कही तो तीनों युवकों ने मासूम को अगवा कर लिया और उसे कार में डालकर एक सुनसान जगह ले गए. जहां ले जाकर बदमाशों ने मासूम के साथ छेड़छाड़ (Girl molesting in jaipur) कर अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया और मासूम के चिल्लाने व रोने पर बदमाश उसे फिर से कार में बिठाकर घर के पास छोड़कर फरार हो गए.
पढ़ें- मां के निधन के बाद पिता ने नाबालिग बेटी की शादी मंदबुद्धि से की..ससुर-देवर करते रहे रेप, बाल आयोग ने लिया संज्ञान
मासूम ने घर पहुंच अपने भाई व मां के आने पर उन्हें आपबीती बताई. मासूम की मां ने मालपुरा गेट थाने पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और आईपीसी की धारा 365, 354, 376 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
बीच सड़क दो किशोरियों को साथ ले जाने की जबरदस्ती
जयपुर के चाकसू थाना इलाके में मनचलों ने बीच सड़क पर दो किशोरियों को अपने साथ ले जाने के लिए जबरदस्ती की. किशोरियों ने विरोध किया तो उनके चेहरे पर मुक्का मार दिया, जिससे दांत टूट गए. घटना के बाद मनचले मौके से फरार हो गया. पीड़ित किशोरियों की ओर से नामजद मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.