जयपुर.राजधानी के झोटवाड़ा थाना इलाके में एक तलाकशुदा महिला को शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने और ब्लैकमेल करने का मामला (Rape Case in Jaipur) सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता ने ओमप्रकाश नामक व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. प्रकरण की जांच कर रहे थानाधिकारी घनश्याम सिंह राठौड़ ने बताया कि जुलाई 2020 में पीड़िता आरोपी के संपर्क में आई थी. पीड़िता के तलाकशुदा होने का फायदा उठाते हुए आरोपी ने उसे शादी करने का झांसा दिया.
इसके बाद आरोपी पीड़िता से मिलने उसके घर आया और शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता ने आरोपी का विरोध किया तो आरोपी ने पीड़िता और उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी देकर चुप रहने के लिए कहा. इसके बाद आरोपी लगातार धमकी देकर और ब्लैकमेल कर पीड़िता का देहशोषण करता रहा. आरोपी की दरिंदगी से परेशान होकर पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और गुरुवार देर शाम झोटवाड़ा थाने पहुंच दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है. पुलिस में शिकायत होने की भनक लगते ही आरोपी शहर छोड़ कर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है.