राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: शादी का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार - श्यामनगर थाना पुलिस

जयपुर के श्यामनगर थाना पुलिस ने मंगलवार को एक दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने महिला को शादी का झांसा देकर उसके दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल, आरोपी युवक शाहरुख खान से पूछताछ की जा रही है.

जयपुर समाचार, jaipur news
दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 28, 2020, 7:01 PM IST

जयपुर.प्रदेश में युवतियां और महिलाओं के साथ दुष्कर्म की कई वारदातें सामने आ रही है. इसी क्रम में राजधानी की श्यामनगर थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर एक महिला से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम शाहरुख खान बताया जा रहा है, जो झोटवाड़ा का रहने वाला है.

दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

इस संबंध में पीड़िता की ओर से परिवाद दर्ज करवाया गया था, जिस पर थानाधिकारी संतरा मीणा ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. जयपुर दक्षिण पुलिस उपायुक्त मनोज गुप्ता के अनुसार 20 जुलाई को एक महिला ने परिवाद दर्ज करवाया कि उसे जॉब की आवश्यकता होने पर एक परिचित के मार्फत शाहरुख खान नाम के व्यक्ति से जानकारी हुई, जिसने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया.

पढ़ें- अजमेरः नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास और हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

इसके बाद वांछित अभियुक्त शाहरुख खान की गिरफ्तारी के लिए थानाधिकारी संतरा मीणा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद से ही आरोपी घर से फरार चल रहा था. साइबर सेल की मदद से काफी प्रयास से झोटवाड़ा निवासी 27 वर्षीय आरोपी शाहरुख खान को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल, दुष्कर्म के आरोपी शाहरुख खान से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details