राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

JDA ने बनाई मास्क की दीवार, कोरोना जागरूकता के लिए कहीं निकाली रैली तो कहीं बनाई रंगोली - Mask delivery

लोगों को कोरोना से बचाने के लिए नगर निगम जयपुर ग्रेटर और हेरिटेज द्वारा कहीं रैली निकाली, तो कहीं रंगोली बनाकर मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की समझाइश कर रहा है. वहीं जेडीए प्रशासन मास्क की दीवार बनाकर 24 घंटे निशुल्क मास्क उपलब्ध कराने जा रहा है.

कोरोना जागरूकता, मास्क वितरण,  nagar nigam jaipur,  मास्क की दीवार,  jaipur latest news, नगर निगम जयपुर ग्रेटर, नगर निगम जयपुर हेरिटेज, JDA Administration Jaipur
जेडीए ने बनाई मास्क की दीवार

By

Published : Nov 21, 2020, 2:55 AM IST

Updated : Nov 21, 2020, 9:43 AM IST

जयपुर.राज्य सरकार ने 2 अक्टूबर को कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए नो मास्क नो एंट्री अभियान की शुरूआत की थी, जिससे सरकारी संस्थान भी जुड़ते हुए नजर आए. इस क्रम में जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जेएलएन रोड पर मुख्यालय के ठीक सामने मास्क की दीवार बनाई गई है. यहां से आम जनता को निशुल्क मास्क उपलब्ध कराया जाएगा. इसके साथ ही यहां कोई भी व्यक्ति नए मास्क जमा भी करा सकेगा. मास्क की दीवार के जरिए जेडीए ये संदेश भी देने जा रहा है कि कोरोना वायरस और लोगों के बीच सिर्फ मात्र ही दीवार बनकर खड़ा है.

जेडीए ने बनाई मास्क की दीवार

वहीं शुक्रवार को हवामहल आमेर जोन में मावठे के नजदीक रैली निकाली गई. साथ ही रंगोली बनाकर नो मास्क नो एंट्री का संदेश दिया गया. इस दौरान मास्क और पंपलेट वितरित किए गए. वहीं मुरलीपुरा और सांगानेर जोन में भी मास्क वितरित किए गए. इस जागरूकता अभियान के द्वारा निगम के अधिकारियों के साथ-साथ क्षेत्रीय वार्ड पार्षदों ने लोगों से कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने को लेकर समझाइश भी की. जबकि सतर्कता शाखा ने मास्क लगाए बिना घूमने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले 34 लोगों से 7,000 जुर्माना भी वसूला.

यह भी पढ़ें:कोरोना से लोगों का जीवन बचाने की जिम्मेदारी पूरी संवेदनशीलता के साथ निभाएं : CM गहलोत

उधर, निगम और जयपुर विकास प्राधिकरण की सतर्कता शाखा ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गांधीनगर रेलवे स्टेशन के बाहर, बजाज नगर,ओटीएस तिराहे, सरस पुलिया के नीचे से अस्थाई अतिक्रमण हटाकर सामान निगम के गोदाम में जमा करवाया.

Last Updated : Nov 21, 2020, 9:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details