जयपुर. जयपुर शहर के नगर निगम हेरिटेज और नगर निगम ग्रेटर के लिए होने वाले चुनावों के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है. सोमवार को नामांकन प्रक्रिया भी संपन्न हो चुकी है. मंगलवार को नगर निगम जयपुर ग्रेटर एवं हेरिटेज के आम चुनाव के लिए ईवीएम का रेंडमाइजेशन जिला कलेक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी (म्यूनिसिपल) एवं जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा के सामने किया गया.
पढ़ें:राजस्थान ACB की कार्रवाई, दिल्ली में UIDAI के ADG को एक लाख की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
दोनों नगर निगमों में मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 3619 है. नेहरा ने बताया कि नगर निगम चुनाव के सम्बन्ध में सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से सम्पन्न किया जा रहा है. इसी के तहत मंगलवार को ईवीएम का रेंडमाइजेशन सम्पन्न किया गया. ईवीएम की फर्स्ट लेवल जांच (एफएलसी) का कार्य पूर्व में सम्पन्न कराया जा चुका है. नगर निगम हेरिटेज के विधानसभा क्षेत्र आमेर में 4 वार्ड, हवामहल में 26, सिविल लाइन्स में 24, किशनपोल में 21 एवं विधानसभा क्षेत्र आदर्शनगर में 25 वार्ड हैं.
नगर निगम ग्रेटर के विधानसभा क्षेत्र विद्याधर नगर में 42 वार्ड, झोटवाड़ा में 22, सांगानेर में 39, बगरू में 21 एवं विधानसभा क्षेत्र मालवीय नगर में 26 वार्ड हैं. नगर निगम हेरिटेज के लिए मतदान 29 अक्टूबर को और नगर निगम ग्रेटर के लिए मतदान 1 नवम्बर को होगा. इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी पुरूषोत्तम शर्मा एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ अशोक कुमार भी उपस्थित थे.