जयपुर. राजधानी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रथम नरोत्तम शर्मा के निर्देश पर चारदीवारी के बाहर भी रैंडम सैंपलिंग करवाई जा रही है. शहर के अलग-अलग इलाकों में यह सैंपलिंग हो रही है. विद्याधर नगर के दशहरा मैदान पर भी लोगों की रैंडम सैंपलिंग गुरुवार को करवाई गई. इसके अलावा शास्त्री नगर, मुरलीपुरा आदि इलाकों में भी लगातार पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं और यहां भी रैंडम सैंपलिंग करवाई जा रही है.
मेडिकल टीम के डॉ. विकास कृष्णिया ने बताया कि सैंपलिंग को लेकर जनता में रुचि है और जनता मेडिकल टीम का सहयोग कर रही है. कहीं भी किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा. सैंपलिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है.