राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर शहर के बाहरी इलाकों में भी रैंडम सैंपलिंग, विद्याधर नगर से लिए 300 सैंपल - हिंदी न्यूज

जयपुर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे है. चारदीवारी के बाद अब शहर के अन्य इलाकों में भी कोरोना वायरस फैलता जा रहा है. जयपुर में अब तक 1103 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके है. शहर में अब तक 13 सब्जीवाले और 7 दुकानदार कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. ऐसे में सुपर स्प्रेडर्स के कोरोना पॉजिटव आने के बाद चिंताएं बढ़ती जा रही है. इसको ध्यान में रखते हुए सैंपलिंग की 10 टीमें और बढ़ा दी है.

jaipur news, hindi news, rajasthan news
जयपुर में ली जा रही रेंडम सैंपलिंग

By

Published : May 7, 2020, 8:04 PM IST

जयपुर. राजधानी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रथम नरोत्तम शर्मा के निर्देश पर चारदीवारी के बाहर भी रैंडम सैंपलिंग करवाई जा रही है. शहर के अलग-अलग इलाकों में यह सैंपलिंग हो रही है. विद्याधर नगर के दशहरा मैदान पर भी लोगों की रैंडम सैंपलिंग गुरुवार को करवाई गई. इसके अलावा शास्त्री नगर, मुरलीपुरा आदि इलाकों में भी लगातार पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं और यहां भी रैंडम सैंपलिंग करवाई जा रही है.

मेडिकल टीम के डॉ. विकास कृष्णिया ने बताया कि सैंपलिंग को लेकर जनता में रुचि है और जनता मेडिकल टीम का सहयोग कर रही है. कहीं भी किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा. सैंपलिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

पढ़ें-तेलंगाना से स्पेशल ट्रेन के जरिए 921 श्रमिकों की 'घर वापसी', अब जोधपुर में बसों से घर के लिए रवाना

डॉक्टर सतीश मिश्रा ने बताया कि रामगंज, भट्टा बस्ती, रेलवे स्टेशन, विद्याधर नगर आदि स्थानों पर रैंडम सैंपलिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि विद्याधर नगर में 2 दिन पहले पॉजिटिव केस आया था. उसके बाद उसका बेटा भी पॉजिटिव आया है. इसको देखते हुए इलाके में रैंडम सैंपलिंग की जा रही है. सतीश मिश्रा ने कहा कि गुरुवार को विद्याधर इलाके से 300 लोगों की सैंपलिंग की गयी और आने वाले दिनों में भी इसी तरह से सैंपलिंग होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details