जयपुर.पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर अब कांग्रेस पार्टी, केंद्र सरकार के खिलाफ हमलावर हो गई है. इस मामले में मंगलवार को राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार को पत्र भी लिखा हैं.
इस पर बोलते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि केंद्र सरकार ने 10 दिन से लगातार पेट्रोल की कीमतों में 5 रुपए 80 पैसे और डीजल में करीब 5 रुपए 70 पैसे बढ़ोतरी की है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पहले 5 जून को डीजल पर 13 रुपए और पेट्रोल पर 10 लीटर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई थी. उस से एक महीना पहले 5 मार्च को 3 लीटर पेट्रोल पर. ऐसे में 12 बार की गई वृद्धि से मोदी सरकार ने देश के लोगों से 2 लाख 75 हजार करोड़ रुपए अतिरिक्त कमाया है.
रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर की टिप्पणी यह भी पढ़ेंःगहलोत सरकार ने अंतरराज्यीय आवागमन पर लगी रोक हटाई
सुरजेवाला ने कहा केंद्र सरकार की चुटकी लेते हुए कहा कि सरकार कोरोना महामारी और आर्थिक संकट के समय वसूली की दुकान है या जनता की मदद करने की संस्था. इस बात का जवाब केंद्र सरकार को देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसी के चलते सोनिया गांधी ने आगे बढ़कर मोदी सरकार को याद दिलाया है कि मोदी सरकार ने 6 साल में पेट्रोल-डीजल से एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर 18 लाख करोड़ रुपए कमाया है.
पीएम मोदी से कांग्रेस पार्टी ने देश के 130 करोड़ लोगों की ओर से केंद्र सरकार से यह मांग रखी है कि मध्यमवर्गीय किसान और मजदूर को डीजल-पेट्रोल के कच्चे तेल की गिरती कीमतों का फायदा केंद्र सरकार दे.