राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BJP पर जमकर बरसे पांडे और सुरजेवाला, बोले- हमारी एकजुटता ने साजिश और षड्यंत्र पर पानी फेर दिया

गहलोत सरकार पर मंडरा रहे सियासी संकट का समाधान विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने के साथ ही हो गया. इसे लेकर कांग्रेस नेता भी उत्साहित हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने इसे प्रदेश की आठ करोड़ जनता की जीत करार दिया है.

राजस्थान पॉलिटिक्स  विश्वास मत हासिल  रणदीप सिंह सुरजेवाला  अविनाश पांडे  राजस्थान विधानसभा  राजस्थान सियासी संकट  jaipur news  rajasthan news  rajasthan politics  rajasthan politics crisis  rajasthan legislative assembly
सुरजेवाला और पांडे ने जाहिर की खुशी

By

Published : Aug 14, 2020, 8:54 PM IST

जयपुर.राजस्थान विधानसभा में गहलोत सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया. ऐसे में इसे लेकर कांग्रेस के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी है. शुक्रवार को जयपुर में मीडिया से मुखातिब होते हुए कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर जमकर जुबानी हमला बोला.

अविनाश पांडे प्रदेश प्रभारी कांग्रेस मीडिया से रूबरू होते हुए

राजस्थान विधानसभा सत्र के पहले दिन की कार्रवाई के बाद मीडिया से रू-ब-रू हुए सुरजेवाला ने कहा कि एक बार फिर बीजेपी की साजिश राजस्थान में नाकामयाब रही. कांग्रेस विधायकों की एकजुटता ने बीजेपी नेताओं की साजिश और षड्यंत्र पर पानी फेर दिया.

रणदीप सिंह सुरजेवाला मीडिया से रूबरू होते हुए

सुरजेवाला ने यह भी कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा फैलाए जा रहे अंधेरे को चीरकर जो विश्वास मत प्रदेश की गहलोत सरकार ने हासिल किया है, यह प्रदेश की 8 करोड़ जनता के विकास की जीत है. उन्होंने कहा कि यह नकारात्मक राजनीति, खरीद-फरोख्त की राजनीति और धनबल बाहुबल की राजनीति की हार है.

यह भी पढ़ेंःबहुमत साबित होने के बाद BJP पूरी तरह एक्सपोज, अब और कितने सबूत दें: मंत्री रघु शर्मा

वहीं, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि जिस तरह कांग्रेस विधायकों ने एकजुटता दिखाई है. उससे बीजेपी नेताओं के षड्यंत्र के मंसूबों पर पानी फिर गया. उन्होंने कहा कि यह राजस्थान के जनता की जीत है और प्रदेश सरकार उन सभी कांग्रेस निर्दलीय और अन्य विधायकगणों की आभारी है, जिन्होंने इस जीत में कांग्रेस का सहयोग किया. पांडे ने विश्वास जताया कि मौजूदा गहलोत सरकार पांच साल का अपना कामकाज पूरा करेगी. साथ ही जनता के विकास की उम्मीदों पर खरा उतरेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details