राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सचिवालय सहायक कर्मचारी संघ के चुनाव में रामप्रसाद शर्मा ने 74 मतों से जीत की दर्ज, सचिवालय में अब कर्मचारी संघ के चुनाव का इंतजार - सचिवालय कर्मचारी चुनाव

सचिवालय सहायक कर्मचारी संघ के चुनाव के परिणाम में रामप्रसाद शर्मा अध्यक्ष चुने गए हैं. शर्मा ने 74 मतों से जीत दर्ज की है. जीतने के बाद उन्होंने कहा कि सच्ची वाले के स्थाई कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने का काम किया जाएगा. रामप्रसाद शर्मा को 183, देवनारायण मीणा को 115 नरपत सिंह को 78 और महेंद्र कुमार को 4 वोट मिले हैं.

Ram Prasad Sharma won, Secretariat Assistant Staff Association President
सचिवालय सहायक कर्मचारी संघ के चुनाव में रामप्रसाद शर्मा ने 74 मतों से जीत की दर्ज

By

Published : Feb 18, 2021, 10:53 PM IST

जयपुर. कोरोना के मामले थमने के बाद एक बार फिर से शासन सचिवालय में कामकाज रफ्तार पकड़ने लगे हैं. वहीं सचिवालय में यूनियनों के चुनाव की कवायद भी जारी है. अधिकारी और सहायक कर्मचारी संघ के चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं. अब सचिवालय में कर्मचारी संघ के जल्द से जल्द चुनाव करवाए जाने की मांग कर्मचारी नेताओं की ओर से लगातार की जा रही है. इस बारे में मुख्य सचिव को भी ज्ञापन दिया जा चुका है.

सचिवालय सहायक कर्मचारी संघ के चुनाव में रामप्रसाद शर्मा ने 74 मतों से जीत की दर्ज

गुरुवार को सचिवालय सहायक कर्मचारी संघ के चुनाव के परिणाम में रामप्रसाद शर्मा अध्यक्ष चुने गए हैं. शर्मा ने 74 मतों से जीत दर्ज की है. जीतने के बाद उन्होंने कहा कि सच्ची वाले के स्थाई कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने का काम किया जाएगा. रामप्रसाद शर्मा को 183, देवनारायण मीणा को 115 नरपत सिंह को 78 और महेंद्र कुमार को 4 वोट मिले हैं.

पढ़ें-सचिन पायलट का चाकसू में 19 फरवरी को किसान महापंचायत, पायलट कैंप के विधायक होंगे शामिल

वहीं हाल ही में सचिवालय अधिकारी संघ के चुनाव भी सम्पन्न हो चुके हैं, जिसमें मेघराज पंवार अध्यक्ष चुने गए. अब बारी सचिवालय कर्मचारी संघ के चुनावों की है, जिसका कर्मचारियों को इंतजार है. उम्मीद जताई जा रही है कि बाकी दो संघों की तरह कर्मचारी संघ के चुनाव भी जल्द होंगे. कोरोना के चलते सचिवालय में यूनियनों के चुनाव लंबित चल रहे थे, लेकिन कोरोना के मामले कम होने के बाद से कर्मचारी नेताओं की ओर से चुनाव करवाए जाने की मांग उठाई जाने लगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details