जयपुर. अलवर जिले के रेणी कस्बे में महिला और शिशु चिकित्सक नहीं होने का मामला लगातार तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है. बता दें कि बीते कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता महेंद्र मीणा अनशन पर बैठे हुए थे. जिसके बाद महेंद्र मीणा ने अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी भी दी थी. इसे लेकर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट द्वारा एक प्रेस वार्ता बुलाई गई.
AAP कार्यकर्ता का अनिश्चितकालीन धरना इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान सरकार द्वारा निरोगी राजस्थान बनाने का आह्वान किया गया है. हम सब इस पहल को अच्छा मानते हैं. वहीं रामपाल जाट ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि केवल घोषणा करने से कुछ नहीं होता, उसकी पालना कर उसके लिए सार्थक कदम उठाना चाहिए. इस समय सरकार द्वारा सार्थक कदम नहीं उठाया जा रहा है, जो कांटे की तरह चुभने वाला दर्द है.
पढ़ें- डिजिटल ग्राम योजना से राजसमंद की पंचायतों को होगा सबसे ज्यादा फायदा : दीया कुमारी
रामपाल जाट ने कहा कि रेणी कस्बे में हमारे कार्यकर्ता महेंद्र मीणा, महिला चिकित्सक की नियुक्ति और शिशु चिकित्सक की नियुक्ति हो, उसको लेकर सभी आप कार्यकर्ता अनशन पर बैठे हैं.
जाट ने कहा कि जबसे अलवर के रेणी कस्बे में अस्पताल बना है, तब से वहां अभी तक ना महिला चिकित्सक और ना ही शिशु चिकित्सक की नियुक्ति की गई है. रामपाल जाट ने कहा कि वहां पर चिकित्सकों के नहीं होने की वजह से शिशु और महिलाओं की स्थिति हमेशा संकट में रहती है, क्योंकि जन्म रूक नहीं सकता इसलिए उनके कार्यकर्ता के द्वारा लगातार आंदोलन किए जा रहे हैं और उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. जिसके चलते उन्हें अनिश्चितकालीन आंदोलन पर बैठना पड़ा है.
पढ़ेंः राजधानी में साइबर ठगों का आतंक बरकरार, सेना के जवान को लगाया लाखों का चूना
रामपाल जाट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उस कस्बे में पहले भी कई घटनाएं हो चुकी है. इसलिए सबसे पहले वहां पर महिला और शिशु डॉक्टरों की नियुक्ति हो और सरकार जल्द से जल्द इस मामले में कोई कारगर कदम उठाए.