राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान के किसान नेता रामपाल जाट को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में, पूछताछ के बाद छोड़ा

राजघाट पर उपवास कर रहे राजस्थान के किसान नेता रामपाल जाट को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. फिलहाल उन्हें दरियागंज थाने में ले जाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद रामपाल जाट को छोड़ दिया गया.

किसान नेता रामपाल जाट हिरासत,  Farmer leader Rampal Jat in police custody
किसान नेता रामपाल जाट को दिल्ली पुलिस ने लिया था हिरासत में

By

Published : Jan 30, 2021, 9:24 PM IST

नई दिल्लीःराजघाट पर उपवास कर रहे राजस्थान के किसान नेता रामपाल जाट को दिल्ली पुलिस ने दरियागंज से हिरासत में लिया है. फिलहाल उन्हें दरियागंज थाने में ले जाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. पुलिस का कहना है कि वह प्रधानमंत्री के रूट वाले क्षेत्र में जबरन बैठे थे. इसके चलते उन्हें हिरासत में लिया गया है.

जानकारी के अनुसार, विभिन्न किसान संगठन केंद्र सरकार द्वारा किसान के लिए लाए गए तीन कानून का विरोध कर रहे हैं. राजस्थान के किसान नेता रामपाल जाट भी इसके विरोध में हैं. शनिवार सुबह वह अपने कुछ साथियों सहित राजघाट पर पहुंचे और वहां उपवास पर बैठ गए.

इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने उन्हें वहां से जाने के लिए कहा, लेकिन जब वह नहीं गए तो, उन्हें समर्थकों सहित हिरासत में ले लिया गया. पुलिस राजघाट से उन्हें मध्य जिला के दरियागंज थाने में ले गई. जहां पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details