राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निजी अस्पतालों में नहीं मिल रहा चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना का लाभ, रामलाल शर्मा ने CM गहलोत और स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र - Negligence in Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana

जयपुर के एक निजी अस्पताल की ओर से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना (Rajasthan Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana) का लाभ आमजन को नहीं दिए जाने का मामला सामने आया है. इसको लेकर भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा को पत्र लिखा है.

Ramlal Sharma letter to CM Ashok gehlot
रामलाल शर्मा ने CM गहलोत और स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

By

Published : Jan 27, 2022, 10:43 AM IST

जयपुर. प्रदेश में निजी अस्पतालों की मनमानी और लापरवाही के कई किस्से सामने आते हैं. अब जयपुर के एक निजी अस्पताल की ओर से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना (Rajasthan Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana) का लाभ आमजन को नहीं दिए जाने का मामला सामने आया है. जिसके लिए भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ramlal Sharma letter to CM Ashok gehlot) और स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा को पत्र लिखा है.

दरअसल, विधायक रामलाल शर्मा के विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मोरीजा निवासी गिरधारी लाल अपने पिता के उपचार के लिए विद्याधर नगर स्थित दाना शिवम अस्पताल गए. उन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के अंतर्गत करवा रखा था, लेकिन अस्पताल में मरीज को इस योजना का लाभ नहीं दिया गया. रामलाल शर्मा को जब पीड़ित परिवार ने इसकी जानकारी दी तो विधायक ने अस्पताल संचालक से फोन पर बात भी की लेकिन कई बार प्रयास करने के बाद फोन रिसीव नहीं हुआ.

रामलाल शर्मा ने CM गहलोत और स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

पढ़ें: Wrong operation in Jaipur - चिरंजीवी योजना के नाजायज फायदे के लिए जयपुर के निजी अस्पताल की करतूत...3 मरीजों के जबरन ऑपरेशन, अब होगा एक्शन

शर्मा ने फिर दूसरे दिन सुबह फोन पर उनसे बात करने का प्रयास किया, तब अस्पताल संचालक से उनका संपर्क हो पाया और उन्होंने पूरी स्थिति से उन्हें अवगत कराया. रामलाल शर्मा ने बताया कि अस्पताल संचालक डॉ. सुनील गड़सा से बात की गई तो उनका जवाब आश्चर्यचकित करने वाला था क्योंकि उन्होंने कहा कि सरकार तो ऐसे ही योजना बना देती है. हम इतना बड़ा अस्पताल इसलिए खोलकर थोड़ी न बैठे हैं. ऐसे हर किसी योजना का लाभ (Negligence in Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana) देने लग गए तो हमारा क्या होगा.

पढ़ें: राष्ट्रीयकृत बैंकों के डिफाल्टर ही नहीं, सभी का पूर्ण कर्जा माफ करे गहलोत सरकार - रामलाल शर्मा

शर्मा ने कहा कि इस प्रकार का जवाब मिलने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से पत्र लिखकर (Ramlal Sharma Letter to minister Parsadi Lal Meena) इस प्रकार के निजी अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है जो सरकारी योजनाओं का आम मरीजों को लाभ नहीं दे रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details