राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

डोटासरा पर बरसे रामलाल, कहा- रीट परीक्षा में धांधली कर 26 लाख परिवारों का भविष्य को अंधकार में डाला - डोटासरा पर बरसे रामलाल

पीसीसी चीफ डोटासरा की ओर से संघ और भाजपा को डसने वाला सांप संबंधी बयान देने के बाद बीजेपी ने भी पलटवार करना शुरु कर दिया है. भाजपा के प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने पलटवार (Ramlal Sharma Targets Dotasra ) करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को विवादित बयान देने की आदत हो चुकी है.

विधायक रामलाल शर्मा
विधायक रामलाल शर्मा

By

Published : Feb 28, 2022, 6:43 PM IST

जयपुर. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने संघ और भाजपा को डंसने वाला सांप बताया, जिस पर प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने (Ramlal Sharma Targets Dotasra) पलटवार किया है. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को विवादित बयान देने की आदत हो चुकी है. डसने वाले सांप की तरह तो डोटासरा और उनकी सरकार है, जिसने 26 लाख परिवारों का भविष्य को अंधकार में कर दिया.

रामलाल शर्मा ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि प्रदेश सरकार ने 26 लाख परिवारों को डसने का काम तो रीट परीक्षा में धांधली करके किया है. भारतीय जनता पार्टी और संघ परिवार 26 लाख परिवारों को संस्कारवान बनाने और उनके भविष्य को सुधारने का काम किया है. उन्होंने कहा कि आप जैसे सरकार के नुमाइंदों ने जिस तरीके से इन बच्चों का भविष्य अंधकार में किया है. आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी को मुंहतोड़ जवाब राजस्थान की जनता देगी.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को विवादित बयान देने की आदत

यह भी पढ़ें- PCC Chief in Jodhpur : राज्यों की वोटिंग खत्म होते ही पेट्रोल-डीजल के भाव उछलेंगे, महंगाई बढ़ेगी : डोटासरा

पूनिया ने सवाल टाला :भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा के साथ ही छबड़ा से भाजपा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने भी डोटासरा ने पलटवार किया है. उन्होंने डोटासरा की ओर से पोकरण में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में आरएसएस को कालासांप कहने वाले बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने इसे कांग्रेस पार्टी की ओछी मानसिकता से प्रेरित बयाया और कहा कि आरएसएस पूरे देश में एक ऐसा संगठन है जो मानव सेवा के लिए हमेशा तत्पर खड़ा रहता है. वहीं संघ को लेकर आए डोटासरा के बयान पर जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से सवाल किया गया तो वे इसे टाल गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details