जयपुर.भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने राजस्थान के सरकारी स्कूलों में पोषाहार बनाने वाली महिलाओं को मानदेय नहीं मिलने को लेकर राजस्थान सरकार को आड़े हाथों लिया है. शर्मा ने एक बयान जारी कर आरोप लगाया कि प्रदेश में ही इस काम में जुटी एक लाख से अधिक महिलाओं को अगस्त के बाद से मानदेय नहीं मिला है, जो सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाता है.
शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि राजस्थान में लगभग 66 हजार से अधिक स्कूल हैं और स्कूलों के अंदर पोषाहार बनाने व खाना बनाने के लिए लगभग 1 लाख 9 हजार 9 सौ 92 महिलाएं काम कर रही हैं और अगस्त के बाद इन महिलाओं को मानदेय नहीं दिया जा रहा है. विधायक शर्मा ने कहा कि पोषाहार बनाने वाली महिलाओं को 1320 रुपये मानदेय दिया जाता है. राजस्थान की सरकार को कम से कम ऐसे संवेदनशील विषयों के प्रति गंभीर रहना चाहिए.