राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बाड़ेबंदी पर बोले रामलाल शर्मा, कहा- कांग्रेस खो चुकी है नैतिकता, इसलिए BJP सचेत व सावधान

बीजेपी पार्षद प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी पर रामलाल शर्मा ने सफाई दी कि कांग्रेस नैतिकता खो चुकी है. इसलिए भाजपा सचेत और सावधान हैं. वहीं शर्मा ने गुर्जर आरक्षण का कारण कांग्रेस में चल रही वर्चस्व की लड़ाई को बताया है.

Ramlal Sharma, barabandi of bjp councilor
रामलाल शर्मा का कांग्रेस पर पलटवार

By

Published : Nov 2, 2020, 4:01 PM IST

जयपुर. नगर निगम चुनाव की मतगणना से पहले बीजेपी की ओर से कराई जा रही भाजपा प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी के मामले में कांग्रेस की ओर से लगाए गए आरोपों का भाजपा प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने पलटवार किया है. रामलाल शर्मा ने कहा है की कांग्रेस सरकार अपनी नैतिकता खो चुकी है. इसलिए बीजेपी इन चुनावों में सचेत भी है और सावधान भी.

रामलाल शर्मा का कांग्रेस पर पलटवार

जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान शर्मा ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार इन चुनावों में प्रशासनिक ढांचे का जमकर दुरुपयोग करते नजर आई है. जिस तरह सरकार में आने के बाद कांग्रेस ने जयपुर में नगर निगम में बीजेपी का वोट तोड़ने की कोशिश की और जिला प्रमुख को भी तोड़ने का काम किया, उसके बाद भाजपा का सावधान और सावचेत होना लाजमी भी है.

गुर्जर आरक्षण आंदोलन पर बोले रामलाल: संवैधानिक प्रक्रिया और आपसी सहमति पर हो समाधान

वहीं प्रदेश में एमबीसी आरक्षण को लेकर चल रहे आंदोलन के पीछे बड़ा कारण विधायक रामलाल शर्मा ने कांग्रेस के नेताओं के बीच चल रही वर्चस्व की लड़ाई को बताया. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के भीतर चल रहे वर्चस्व की लड़ाई का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है. शर्मा के अनुसार प्रदेश सरकार को चाहिए कि वह आपसी सहमति और तालमेल बैठाकर संवैधानिक प्रक्रिया के तहत इस समस्या का समाधान करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details