राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Political Crisis : भाजपा प्रवक्ता रामलाल ने कहा- राजस्थान सरकार और मंत्री जनता का दर्द भूले, मलाईदार विभाग के लिए जुटे - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

राजस्थान में कांग्रेस संगठन और सरकार के बीच उठापटक जारी है. भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने कहा है कि राजस्थान सरकार और उनके मंत्री जनता के दर्द को भूलकर सत्ता में अपनी भागीदारी तय करने और मलाई वाले डिपार्टमेंट लेने के चक्कर में लगे हुए हैं.

रामलाल शर्मा ने किया कटाक्ष, Ramlal Sharma took a dig
रामलाल शर्मा ने किया कटाक्ष

By

Published : Jun 15, 2021, 3:12 PM IST

जयपुर. प्रदेश कांग्रेस संगठन और सरकार में चल रही सियासी उठापटक के बीच भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार और उनके मंत्री जनता के दर्द को भूल चुके हैं और सत्ता में अपनी भागीदारी निश्चित करने, सरकार बचाने और मलाई वाले डिपार्टमेंट लेने के चक्कर में लगे हुए हैं.

शर्मा ने एक बयान जारी कर कांग्रेस पार्टी में चल रही कलह को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह राजस्थान की जनता का दुर्भाग्य है कि जिस उम्मीद के साथ सरकार को चुना था, वही सरकार जनता की समस्याओं का समाधान के लिए संवेदशनील नहीं है.

रामलाल शर्मा ने सरकार पर किया कटाक्ष

पढ़ें-Horoscope today 15 june 2021 राशिफल : वृषभ, कन्या, तुला, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए अच्छा समय

शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार ऐसे कृत्यों को छोड़कर कोरोना की दूसरी लहर में अपनों को खो चुके लोगों के लिए काम करे. ऐसे परिवारों को संबल दे जो असहाय महसूस कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि सत्ता के शीर्ष तक पहुंचने के बजाय आमजन की समस्याओं के समाधान करने के लिए सरकार काम करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details