राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'बरसात का पानी बचाना जरूरी, नहीं तो इसे भी सोने चांदी की तरह तिजोरी में बंद करके रखना होगा' - जयपुर समाचार

राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को पेयजल अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में बरसात के पानी को बचाना बहुत जरूरी है वरना वह दिन दूर नहीं जब सोने चांदी के आभूषणों की तरह पानी को भी तिजोरी और ताले में रखना होगा. शर्मा ने पानी को प्रकृति का प्रसाद बताया और बोरिंग खोदने पर अनुमति लेने की पाबंदी हटाने पर भी विरोध जताया.

Rajasthan Legislative Assembly, राजस्थान विधानसभा
रामलाल शर्मा

By

Published : Mar 5, 2021, 8:27 PM IST

जयपुर.राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को पेयजल अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में बरसात के पानी को बचाना बहुत जरूरी है वरना वह दिन दूर नहीं जब सोने चांदी के आभूषणों की तरह पानी को भी तिजोरी और ताले में रखना होगा. शर्मा ने पानी को प्रकृति का प्रसाद बताया और बोरिंग खोदने पर अनुमति लेने की पाबंदी हटाने पर भी विरोध जताया.

सदन में बोले बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा

रामलाल शर्मा ने कहा कि जब रामगढ़ का पानी मिला तो जयपुर के लोगों ने सोचा कि 100 साल तक हमें पानी की कोई कमी नहीं रहेगी, लेकिन कुछ साल में ही यह गलत साबित हुआ. शर्मा ने कहा कि एक समय था जब रामगढ़ बांध में नौकायन प्रतियोगिता होती थी और लोग पिकनिक भी जाते थे, लेकिन अब रामगढ़ का बांध सूख गया है. रामलाल शर्मा ने कहा कई स्वयंसेवी संस्थाओं और मीडिया संस्थानों ने इस मामले को उठाया तब कोर्ट ने भी इसमें प्रसंज्ञान लिया, लेकिन सरकार इस बांध के कैचमेंट में हो रहे अतिक्रमण को हटाने में विफल ही साबित हुई. आलम यह है कि उन पहाड़ियों को ही खत्म कर दिया गया, जहां से रामगढ़ में पानी आता था, इसलिए हमें बरसात के पानी को सहेजना होगा. शर्मा ने जलदाय विभाग में भर्ती पर भी जोर दिया.

यह भी पढ़ेंःसदन में जनप्रतिनिधियों ने उठाए क्षेत्रीय मुद्दे, कटारिया ने पूछा- गौसंरक्षण के लिए क्या कर रही सरकार

बरसात के पानी को सहेजने के लिए कृषि मंत्री का दिया उदाहरण

शर्मा ने इस दौरान प्रदेश के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया के घर का भी उदाहरण दिया, जिन्होंने बरसात के पानी को सहेज कर साल भर पीने के लिए इस्तेमाल करने का काम किया है. शर्मा ने कहा कि कृषिमंत्री लालचंद कटारिया के मॉडल को प्रदेश में लागू करना चाहिए. विधायक शर्मा ने कहा कि जिस तरह केंद्र ने शौचालय बनाने के लिए पैसा दिया, उसी तरह सरकार दो लाख रुपए की राशि दे ताकि पॉन्ड बनाया जा सके, इसमें बरसाती पानी को सहेजने का काम किया जाए.

जलदाय मंत्री से रिप्लाई में मांगा जवाब

शर्मा ने सदन में मौजूद जलदाय मंत्री को कहा कि वे रिप्लाई में इस बात का उल्लेख ​करें कि पंचायती राज की पेयजल योजनाओं का बिल जमा नहीं होने पर उनका कनेक्शन विभाग की ओर से नहीं काटा जाए. इसके अलावा रामलाल शर्मा ने अपने क्षेत्र में आ रही पानी की समस्या का भी जिक्र इस दौरान किया.

यह भी पढ़ेंःहनुमानगढ़ की घटना शर्मनाक, अभियुक्त को फांसी पर चढ़ा देना चाहिएः प्रतापसिंह खाचरियावास

प्रदेश में फ्लोराइड पानी की समस्या का समाधान करे राज्य सरकार- डाॅ. सतीश पूनिया

वहीं, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनिया ने साल 2021-22 के लिए पेयजल की अनुदान मांगों के सम्बन्ध में राजस्थान विधानसभा में प्रदेश में फ्लोराइड पानी की समस्या के समाधान, आमेर विधानसभा को बीसलपुर परियोजना से जोड़ने सहित विभिन्न मांगों को लेकर कटौती प्रस्ताव दिए. पूनिया ने प्रदेश में फ्लोराइडयुक्त पानी की समस्या के निराकरण, विधानसभा क्षेत्र आमेर को पेयजल आपूर्ति के लिए बीसलपुर परियोजना से जोड़ेने की मांग, विधानसभा क्षेत्र आमेर में खराब पड़े आरओ प्लांट्स को ठीक कर चालू करने, पेयजल की गम्भीर किल्लत को दूर करने के लिए हैण्डपम्प और नलकूप स्वीकृति की मांग, साथ ही आमेर विधानसभा क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों को जल जीवन मिशन से जोड़कर घर-घर नल कनैक्शन के माध्यम से पानी पहुंचाने की राज्य सरकार से मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details