राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधानसभा में उठा मानव तस्करी का मामला,विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार को याद दिलाया वादा - Human trafficking in Rajasthan

प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों में बढ़ रही मानव तस्करी का मामला भी रविवार को विधानसभा में गूंजा. भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने शून्यकाल में यह मामला उठाते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार को पूर्व में किया गया उनका वादा भी याद दिलाया.

मानव तस्करी का मुद्दा, Human trafficking issue
भाजपा विधायक रामलाल शर्मा

By

Published : Feb 10, 2020, 3:30 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों में बढ़ रही मानव तस्करी का मामला भी गूंजा. भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने शून्यकाल में यह मामला उठाते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार को पूर्व में किया गया, उनका वादा भी याद दिलाया.

विधानसभा में भाजपा विधायक ने उठाया मानव तस्करी का मुद्दा

चौमू से आने वाले भाजपा के विधायक रामलाल शर्मा ने शून्यकाल में पर्ची के जरिए यह मामला उठाते हुए कहा, कि राजस्थान के आदिवासी क्षेत्रों में मानव तस्करी खासतौर पर बच्चों की तस्करी के मामले बढ़ रहे हैं.

पढ़ें- यहां जानें विधानसभा सत्र में आज क्या होगा खास....

जिसे समय-समय पर मीडिया भी उठा रहा है, बावजूद इसके प्रदेश सरकार इन मामलों को गंभीरता से नहीं लेती. रामलाल शर्मा ने कहा, कि मुख्यमंत्री खुद को संवेदनशील बताते हैं. लेकिन इस तरह के संवेदनशील मामलों में प्रदेश की पुलिस मामला दर्ज करने से बचती है.

शर्मा ने पूछा, कि सरकार यह बताए, कि मानव तस्करी रोकने के लिए प्रदेश और जिला स्तर पर जो विशेष सेल के गठन का वादा सरकार ने किया था, वह अब तक पूरा हुआ नहीं. साथ ही उन्होंने कहा, कि अगर इस प्रकार की सेल का गठन किया है तो उसकी जानकारी सदन में दें. इस प्रकार के मामलों को रोकने की मांग रामलाल शर्मा ने जरूर की, लेकिन सरकार की ओर से उनकी इस मांग को लेकर कोई वक्तव्य सदन में नहीं आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details