राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पंजाब के किसान नहीं, बल्कि कांग्रेस कार्यकर्ता कर रहे हैं दिल्ली कूच: रामलाल शर्मा - पंजाब के किसान का दिल्ली कूच

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कांग्रेस को कृषि कानून पर राजनीति बंद करने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए कृषि कानून बनाए हैं. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के कूच को किसानों का कूच बताया जा रहा है.

रामलाल शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, Ramlal Sharma targeted Congress
रामलाल शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

By

Published : Nov 27, 2020, 10:01 PM IST

जयपुर. भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कृषि कानून पर कांग्रेस द्वारा की जा रही राजनीति पर सवाल खड़ा किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब से दिल्ली कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कूच है और कांग्रेस कह रही है कि यह किसानों का कूच है.

रामलाल शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि इस देश के अंदर कई जनहित के फैसले हुए, जिनके अंदर धारा 370, राम मंदिर और सीएए शामिल हैं. सीएए के समय भी कांग्रेस ने लोगों को उकसाने का प्रयास किया और लोगों की नागरिकता समाप्त करने की बात कही, जबकि सीएए के अंदर नागरिकता देने की बात कही गई थी, ना की किसी की नागरिकता छीनने की. आज कई महीने बीत जाने के बाद भी कोई व्यक्ति सीएए के विरुद्ध में बोलने के लिए तैयार नहीं है, क्योंकि हकीकत उनके सामने आ चुकी है कि सीएए से किसी को नुकसान नहीं है.

पढे़ं-पंजाब और हरियाणा के बाद अब राजस्थान के किसान कूच करेंगे दिल्ली

उन्होंने कहा कि कृषि बिल से भी किसी आम किसान को कोई नुकसान होने वाला नहीं है, लेकिन फिर भी कांग्रेस की पंजाब सरकार किसानों को उकसाकर अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से दिल्ली कूच करवाने का षडयंत्र कर रही है. भगवान कांग्रेस को सद्बुद्धि दे और केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए जो कृषि कानून बनाए गए हैं, उन पर कांग्रेस राजनीति करना बंद करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details