राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Politics Over Corruption: रामलाल शर्मा ने का भ्रष्टाचार पर सरकार से सवाल, आंकड़ों के जरिए पूछा क्या यही है भ्रष्टाचार मुक्त शासन?

भ्रष्टाचार को लेकर सियासत जारी है. '273 में से 15' को भाजपा मुद्दा बना रही है. पार्टी के विधायक और प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने आंकड़ों के जरिए भ्रष्टाचार मुक्त शासन को लेकर प्रदेश सरकार के दावे पर कटाक्ष किया है. क्या है ये 273 में से 15 आईए जानते हैं.

Politics Over Corruption
रामलाल शर्मा ने बताई भ्रष्टाचार मुक्त शासन की कहानी आंकड़ों की जुबानी

By

Published : Jan 6, 2022, 12:33 PM IST

जयपुर. प्रदेश में ACB ने भ्रष्टाचार के 273 मामले पकड़े. इन 273 प्रकरणों में से सिर्फ 15 प्रकरणों में अभियोजन की स्वीकृति दी गई. अब इसी को (Politics Over Corruption) लेकर सियासत जारी है. भाजपा इसे सियासी मुद्दा बना गहलोत सरकार पर प्रहार कर रही है. प्रदेश भाजपा प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने इसे लेकर कांग्रेस सरकार पर तंज किया है.

रामलाल शर्मा ने जारी किया बयान

विधायक शर्मा ने बयान में कहा कि कांग्रेस पार्टी 2018 में जब चुनावी समर में थी तब कहा था कि राजस्थान के अंदर कांग्रेस की सरकार बनती है तो हम भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने का काम करेंगे. लेकिन 3 साल बीत जाने के बाद भी इनका भ्रष्टाचार मुक्त शासन कैसा है इसकी बानगी दिख रही है. शर्मा ने कहा कि एसीबी द्वारा पकड़े गए 273 मामलों में से 15 प्रकरण में ही सरकार ने मुकदमा चलाने की स्वीकृति दी है. जबकि अधिकतर मामले लंबे अरसे से पेंडिंग है. ये इस बात का सबूत है कि सरकार स्वयं भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना नहीं चाहती.

पढ़ें-Rajendra Rathore Target CM Gehlot: राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत पर साधा निशाना, कहा- झूठ बोल कर अपनी नाकामी पर पर्दा डाल रहे CM

'भाजपा चाहती है'

भाजपा प्रवक्ता के मुताबिक लंबे अरसे तक इस प्रकार के प्रकरणों में सरकार से अभियोजन की स्वीकृति नहीं मिलने से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का मनोबल भी कम हुआ है. शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि भ्रष्टाचार मुक्त शासन देना है तो जितने भी अभियोजन स्वीकृत लंबित पड़ी है उनको भी स्वीकृत करें. साथ ही अन्य विभागों में भी एसीबी के नाम से शिकायतें पहुंची है. उनके अंदर भी एसीबी को खुले में जांच करने की स्वीकृति प्रदान करें, ताकि भ्रष्टाचार के ऊपर अंकुश लगाया जा सके.

'प्रेस से मिलिए' कार्यक्रम में गहलोत ने कहा- कई लोग मुझे चाणक्य कहते हैं लेकिन मैं कोई चाणक्य नहीं हूं

CM ने भी हाल ही Corruption पर कही थी मन की बात

सरकारी सिस्टम में भ्रष्टाचार (Corruption) को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan CM Gehlot) ने कहा था कि जो विभाग मेरे पास है, उसमें भी मैं गारंटी नहीं ले सकता कि विभाग में भ्रष्टाचार नहीं हो रहा. वहां भी अपने लोग हैं. भ्रष्टाचार करने कोई बाहर से, विदेश से तो आ नहीं रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details