राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रामलाल शर्मा का कांग्रेस पर कटाक्ष, कहा- बेहद असंवेदनशील है गहलोत सरकार - राजस्थान हिंदी न्यूज

BJP विधायक ने गहलोत सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. बीजेपी विधायक का कहना है कि वसुंधरा सरकार द्वारा चलाए गए भामाशाह योजना को बंद कर कांग्रेस ने गरीबों की परेशानियां बढ़ा दी हैं.

ramlal sharma commented on gehlot government
ramlal sharma latest statement

By

Published : Aug 31, 2020, 11:25 AM IST

जयपुर.भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने गहलोत सरकार पर असंवेदनशीलता का आरोप लगाया है. विधायक का कहना है कि देश में बीते 4 माह से खाद्य सुरक्षा योजना में नए नाम जोड़ने का काम बंद कर सरकार ने गरीबों ने उनका हक छीन लिया है.

शर्मा के अनुसार प्रदेश में पिछले 4 महीने से उपखंड अधिकारियों द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़ने की अपील नहीं की गई और यह प्रक्रिया बंद पड़ी है. जिसके चलते गरीब और जरूरतमंद लोगों के नाम खाद्य सुरक्षा योजना में नहीं जुड़ पा रहे हैं. जिसके कारण भामाशाह योजना के तहत उन गरीब लोगों को 3 लाख रुपए तक का निशुल्क उपचार मिल पा रहा है.

रामलाल शर्मा का बयान

रामलाल शर्मा के अनुसार ऐसे कई गरीब परिवारों के लोग हैं, जो असाध्य रोगों से पीड़ित हैं. ऐसे लोग सरकार की ओर आस भरी नजरों से देख रहे हैं, लेकिन उनको अब तक राहत नहीं मिल पाई.

यह भी पढ़ें :कांग्रेस की नब्ज टटोलने माकन जयपुर तो पधारे, लेकिन पार्टी नेताओं में फैला कोरोना बना चुनौती

रामलाल शर्मा ने कहा कि पिछली वसुंधरा राजे सरकार ने जो भामाशाह योजना शुरू की थी, उसे भी मौजूदा सरकार ने बंद करवा दिया है. रामलाल शर्मा ने प्रदेश सरकार से अपील है कि वे खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने का काम जल्द शुरू करें, ताकि गरीब और जरूरतमंद परिवारों को उसका लाभ मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details