जयपुर.भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने गहलोत सरकार पर असंवेदनशीलता का आरोप लगाया है. विधायक का कहना है कि देश में बीते 4 माह से खाद्य सुरक्षा योजना में नए नाम जोड़ने का काम बंद कर सरकार ने गरीबों ने उनका हक छीन लिया है.
शर्मा के अनुसार प्रदेश में पिछले 4 महीने से उपखंड अधिकारियों द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़ने की अपील नहीं की गई और यह प्रक्रिया बंद पड़ी है. जिसके चलते गरीब और जरूरतमंद लोगों के नाम खाद्य सुरक्षा योजना में नहीं जुड़ पा रहे हैं. जिसके कारण भामाशाह योजना के तहत उन गरीब लोगों को 3 लाख रुपए तक का निशुल्क उपचार मिल पा रहा है.