जयपुर. अलवर के रामगढ़ में 18 जून को हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में बनाई गई प्रदेश भाजपा की कमेटी के दौरे और सरकार पर बनाए गए दबाव के चलते रामगढ़ थाने के SHO समेत 4 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया. इसमें एएसआई कमालुद्दीन भी शामिल हैं. इसे लेकर सांसद रामचरण बौहरा की अगुवाई में बनी कमेटी ने पुलिस अधीक्षक और डीजीपी को भी शिकायत दर्ज कराई थी.
कमेटी में शामिल सांसद जसकौर मीणा, रामचरण बोहरा, बाबा बालक नाथ, पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा, मौजूदा विधायक संजय शर्मा और भाजपा प्रदेश विधि विभाग संयोजक सुरेंद्र नरूका ने 28 जून को अलवर के रामगढ़ क्षेत्र में पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी. साथ ही संबंधित जांच में जुटे पुलिस अधिकारियों से भी चर्चा की. इस दौरान जांच में लापरवाही की बात भी सामने आई जिस पर भाजपा नेताओं ने प्रशासन और सरकार पर दोषियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर दबाव भी बनाया.
पढ़ें-अलवर: नाबालिग से दुष्कर्म और पिता की हत्या के मामले में रामगढ़ थाना प्रभारी सहित चार लोग APO
भाजपा नेताओं का यह भी दबाव था कि पुलिस की जांच इस प्रकरण में धीमी गति से चल रही है, जिससे पीड़ित पक्ष को न्याय नहीं मिल पा रहा. कमेटी के प्रमुख सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि अभी 4 दोषियों में से महज एक को ही पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उस पर भी उन धाराओं में मामला दर्ज नहीं किया गया, जिसमें होना चाहिए था.