जयपुर.राजधानी जयपुर की रामगंज थाना पुलिस ने मात्र 6 घंटे में अपहृत नाबालिग बालिका को अजमेर रेलवे स्टेशन से दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है. नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर सकुशल परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
पढ़ें-वाहन चेकिंग करते हुए टोल प्लाजा पर ट्रक चालक ने RTO गार्ड को कुचला, मौत
पुलिस के मुताबिक रामगढ़ थाने पर एक नाबालिग लड़की के अपहरण की सूचना मिली थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस को जानकारी में सामने आया कि एक मोबाइल की दुकान से नई सिम और मोबाइल फोन खरीदा गया है. पुलिस को जानकारी में सामने आया कि अपहृत नाबालिग लड़की अजमेर कोतवाली थाना इलाके में है, जिसे साइबर सेल से कांस्टेबल मनोज कुमार से तकनीकी सहायता प्राप्त कर अजमेर पुलिस पुलिस के सहयोग से अजमेर रेलवे स्टेशन से सकुशल दस्तयाब कर लिया गया है. मामले में एक आरोपी को भी हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.