राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

डूडी ने साधा सीपी जोशी पर निशाना, बोले- RCA किसी व्यक्ति की जागीर नहीं - cp joshi rca news

राजस्थान के क्रिकेट में कांग्रेस के दो दिग्गज नेता शामिल हो गए हैं और दोनों नेता एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करने लगे हैं. बता दें कि आरसीए सचिव राजेंद्र सिंह नांदू की ओर से चुनाव की घोषणा राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में की गई थी. जिसके बाद गुरुवार को आरसीए एकेडमी पर चुनावी प्रक्रिया के दौरान बाहरी लोगों को आने-जाने पर रोक लगा दी गई. इसी कड़ी में रामेश्वर डूडी का बयान आया है.

jaipur news, राजस्थान की खबर

By

Published : Aug 29, 2019, 11:48 PM IST

जयपुर.आरसीए एकेडमी पर गुरुवार को चुनाव की प्रक्रिया के तहत जिला क्रिकेट संघों को लेकर आपत्तियों पर सुनवाई की गई. जहां हाल ही में नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बने रामेश्वर डूडी भी पहुंचे. हालांकि इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता आरसीए एकेडमी पर तैनात किया गया.

आरसीए में घमासान की खबर

चुनावी प्रक्रिया के बाद रामेश्वर डूडी ने आरसीए अध्यक्ष सीपी जोशी का नाम न लेते हुए उन पर निशाना साधा और कहा कि आरसीए किसी एक व्यक्ति की जागीर नहीं है. आज आरसीए पर तैनात किए गए पुलिस जाब्ते को लेकर भी डूडी ने कहा कि चुनाव कि प्रक्रिया एकदम शांत तरीके से आयोजित की जा रही है तो ऐसे में पुलिस की तैनाती ठीक नहीं है.

पढ़ें: जसकौर मीणा का गहलोत सरकार पर तंज, कहा- प्रदेश में काम केंद्र के बजट से हो रहे हैं और ये उद्घाटन के लिए जिद्द करते हैं

डूडी ने कहा कि जो चुनावी प्रक्रिया आयोजित की जा रही है, एकदम कानूनी रूप से हो रही है. चुनावी प्रक्रिया के दौरान करीब एक दर्जन क्रिकेट जिला संघ भी मौजूद रहे. इस मौके पर आरसीए सचिव ने बताया कि आज जो आपत्तियां दर्ज की गई हैं उनमें राजसमंद, उदयपुर और भीलवाड़ा जिला क्रिकेट संघ शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details