राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अब राशन डीलरों के माध्यम से तेल, साबुन और दाल भी बेचेगा खाद्य विभाग, दिसंबर में पूरे महीने खुलेगी राशन की दुकानें : रमेश मीणा - ramesh meena has took a meeting

खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने राजधानी में मंगलवार को प्रदेश के सभी जिला रसद अधिकारियों की एक अहम बैठक ली. बैठक में निर्णय लिया गया कि राशन डीलर अब घर गृहस्थी में काम आने वाली वस्तुएं भी बेच सकेंगे. साथ ही दिसंबर महीने में राशन की दुकान पूरे महीने खुलेगी, जिससे उपभोक्ता गेहूं ले सके. मंत्री बनने के बाद रमेश मीणा की सभी जिला रसद अधिकारियों की यह पहली बैठक है.

meeting of ramesh meena, jaipur news, ramesh meena latest news, रमेश मीणा की जयपुर बैठक, जयपुर लेटेस्ट खबर
meeting of ramesh meena, jaipur news, ramesh meena latest news, रमेश मीणा की जयपुर बैठक, जयपुर लेटेस्ट खबर

By

Published : Dec 3, 2019, 8:04 PM IST

जयपुर. खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में मंगलवार को रसद अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में विभाग के सचिव सिद्धार्थ महाजन भी मौजूद रहे. बैठक में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को लताड़ भी लगाई गई. मीणा ने कहा कि दिसंबर महीने में 1 से 15 तारीख तक राशन की दुकान पूरे दिन खुली रहेगी और 15 से 30 दिसंबर तक राशन की दुकानें 3 घंटे खोली जाएंगी, जिससे कि उपभोक्ता पूरे महीने में गेहूं ले सकेगा.

रमेश मीणा ने प्रदेश के सभी जिला रसदअधिकारियों की ली बैठक

पोर्टेबिलिटी को लेकर भी रमेश मीणा ने कहा कि इसमें भी कुछ दिक्कतें आ रही है. कई लोगों के आधार कार्ड, अंगूठे के निशान आदि में दिक्कत है और इसके लिए डीएसओ और एसडीएम को अपने स्तर पर ही इनके बारे में निर्णय लेने को कहा है. इससे अन्य अधिकारी भी उनके बारे में निर्णय ले सकते थे. साथ ही इसमें बायपास वाला सिस्टम भी रोका जाएगा. पोटेबिलिटी में जहां ट्रांजेक्शन और डायवर्जन ज्यादा हुआ है, उसकी हम जांच करा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- गांधी परिवार की SPG सुरक्षा हटाना बिल्कुल गलत हैः सीएम गहलोत

मंत्री मीणा ने कहा कि अब विभाग नॉन पीडीएस में भी अपने हाथ आजमाने जा रहा है. अब राशन डीलर के माध्यम से घर गृहस्थी में काम आने वाली वस्तुएं भी बेची जा सकेगी. गृहस्थी में काम आने वाली तेल, साबुन, दालें आदि ऐसे अन्य कई समान है, जो राशन डीलरों के माध्यम से बेचे जाएंगे. यह समान कम कीमत पर उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई जाएगी और अच्छी गुणवत्ता की होगी.

जिन जिलों में केरोसिन पेंडिंग बता रहा है, उसे अपडेट कर राशन डीलरों से वसूली की जाएगी. एफसीआई से डीलर तक गेहूं पहुंचाने की व्यवस्था में सुधार किया जाएगा. मीणा ने कहा कि 24 घंटे में पोस मशीनों में गेहूं की मात्रा अपलोड हो जानी चाहिए, लेकिन कभी-कभी इस काम में दो से 3 दिन का समय लग जाता है. ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि राशन डीलरों तक अच्छा और सही मात्रा में गेहूं पहुंचे.

यह भी पढ़ें- इलेक्टोरल बांड के नाम पर हो रही लूट और रिश्वतखोरी, जिसके जनक हैं अरुण जेटली: शांति धारीवाल

मंत्री रमेश मीणा ने प्याज को लेकर भी कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री से बात कर यह चर्चा की जाएगी कि हम उपभोक्ताओं को कम दर पर प्याज किस तरह से उपलब्ध कराया जाए. रमेश मीणा ने कहा अब तक ऐसे 40 लाख लोग हो चुके हैं, जो अपात्र की श्रेणी में है, जो गेहूं नहीं ले रहे. उसमें भी यह देखा जा रहा है कि इनमें कोई पात्र तो नहीं है, जो खाद्य सुरक्षा से वंचित हो रहा हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details