जयपुर. वेतन कटौती से आक्रोशित राज्य कर्मचारियों ने शहीद स्मारक पर रामधुनी गाते हुए प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का आरोप है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद कर्मचारियों को उम्मीद थी कि सरकार कर्मचारियों के हितों में कुछ करेगी. लेकिन सरकार ने कर्मचारियों के वेतन से कटौती के रास्ते ही ढूंढे.
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के बैनरतले बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने धरना दिया. जहां कर्मचारियों ने 'रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम' की रामधुनी के साथ प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर कर्मचारियों ने राज्य सरकार पर कर्मचारी हितों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया. वहीं एकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि, सामंत कमेटी, 2004 पेंशन योजना व अनुच्छेद-5 में की गई कटौती को लेकर कर्मचारियों में आक्रोश है. इसको लेकर कई बार धरने प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया लेकिन अभी तक कोई वार्ता नहीं हुई है.