राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शहीद स्मारक पर कर्मचारियों का 'रामधुनी' प्रदर्शन...मांगें नहीं मानने पर राज्यव्यापी आंदोलन का ऐलान - Employee performance against pay cut

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के बैनरतले बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने धरना दिया. जहां कर्मचारियों ने 'रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम' की रामधुनी के साथ प्रदर्शन किया गया.

राज्य कर्मचारी रामधुन प्रदर्शन,  वेतन कटौती के खिलाफ कर्मचारी प्रदर्शन,  Employee performance against pay cut,  Performance of All Rajasthan State Employees Joint Federation
शहीद स्मारक पर राज्य कर्मचारियों का प्रदर्शन

By

Published : Jan 30, 2021, 6:56 PM IST

जयपुर. वेतन कटौती से आक्रोशित राज्य कर्मचारियों ने शहीद स्मारक पर रामधुनी गाते हुए प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का आरोप है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद कर्मचारियों को उम्मीद थी कि सरकार कर्मचारियों के हितों में कुछ करेगी. लेकिन सरकार ने कर्मचारियों के वेतन से कटौती के रास्ते ही ढूंढे.

शहीद स्मारक पर राज्य कर्मचारियों का प्रदर्शन

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के बैनरतले बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने धरना दिया. जहां कर्मचारियों ने 'रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम' की रामधुनी के साथ प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर कर्मचारियों ने राज्य सरकार पर कर्मचारी हितों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया. वहीं एकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि, सामंत कमेटी, 2004 पेंशन योजना व अनुच्छेद-5 में की गई कटौती को लेकर कर्मचारियों में आक्रोश है. इसको लेकर कई बार धरने प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया लेकिन अभी तक कोई वार्ता नहीं हुई है.

पढ़ें- अशोक गहलोत ने लॉन्च की आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना, 1.10 करोड़ परिवारों को मिलेगा लाभ

हालांकि वीडियो कांफ्रेंस के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्मचारियों की मांगों पर द्विपक्षीय वार्ता की बात कही थी. लेकिन आज तक वार्ता की कोई पहल नहीं हुई. ऐसे में राजस्थान का कर्मचारी उद्वेलित है और कर्मचारी महासंघ की ओर से मुख्यमंत्री से आग्रह कर रहे है कि जल्द वेतन कटौती सहित 12 सूत्री मांगों को लागू करें और कटौती बंद करें.

अगर फिर भी कटौती बंद नहीं होती है और वार्ता की पहल नहीं हुई तो राजस्थान का कर्मचारी 10 फरवरी को राज्यव्यापी आंदोलन करेंगे. जिसमें हर जिलास्तर पर कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details