राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में भी कर्नाटक की तरह भाजपा बना सकती है सरकार : रामदास अठावले - रामदास अठावले

कर्नाटक में कांग्रेस और जेडी (एस) के सत्ता परिवर्तन के बाद अब बीजेपी की निगाहें राजस्थान पर टिकीं है. इस बात पर मुहर लगाई हैं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने. अठावले ने जयपुर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए मीडिया के सामने बयान दिया है कि राजस्थान में भी कर्नाटक की तरह भाजपा की सरकार बन सकती हैं. कांग्रेसी विधायकों को राहुल गांधी में कोई राह नहीं दिख रही है.

राजस्थान में भी कर्नाटक की तरह भाजपा की सरकार बन सकती है: रामदास अठावले

By

Published : Jul 27, 2019, 4:59 PM IST

जयपुर.केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले शनिवार को राजस्थान के दौरे पर थे. इस दौरान जयपुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद में जिस तरीके से लोगों की भावना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति पूरी तरह दिखाई दी है. उससे लगता है कि जिस तरीके से कर्नाटक में कुछ कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा दिया और वहां भाजपा की सरकार बन गई. उसी तरीके से राजस्थान में भी इस तरह का मूवमेंट हो सकता है.

राजस्थान में भी कर्नाटक की तरह भाजपा की सरकार बन सकती है: रामदास अठावले

पढ़ें- बूंदी जिले में भारी बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर, कई मार्ग बाधित

अठावले ने कहा कि राजस्थान में भी भाजपा सरकार आ सकती है. रामदास अठावले ने कहा कि कर्नाटक का देखने के बाद हर किसी को लग रहा है कि आगामी लंबे समय तक इसमें कांग्रेस का कोई सत्ता में आने की संभावना नहीं है, तो ऐसे में लोग कांग्रेस से दूर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ना केवल राजस्थान बल्कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी यह हालात बन सकते हैं और वहां भाजपा की सरकार बन सकती है.

पढ़ें-सीकर में जल भराव से आक्रोशित लोग पहुंचे शिक्षा मंत्री के घर, मंत्री बोले जल्द होगा समाधान

उन्होंने कहा कि इस तरीके से अगर कोई विधायक पार्टी से अलग होकर इस्तीफा देते हैं तो यह उनका संवैधानिक अधिकार है. इससे लोकतंत्र को कोई खतरा नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details