राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सांसद ने लिखा रेल मंत्री को पत्र, अस्थि कलश विसर्जन के लिए ट्रेन चलाने की मांग

जयपुर शहर सांसद ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर दिवंगतों के अस्थि कलश विसर्जन के लिए ट्रेन चलाए जाने की मांग की है. इस संबंध में सांसद ने रेलवे जीएम से भी फोन पर बात भी की.

jaipur news  jaipur city MP ramcharan bohra  MP wrote a letter to the railway minister  bone urn immersion  bone urn immersion of persons with disabilities
जयपुर सांसद ने लिखा रेल मंत्री को पत्र

By

Published : May 26, 2020, 6:20 PM IST

जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना संकट काल में दिवंगत हुए लोगों के अस्थि कलश विसर्जन के लिए भाजपा नेता इन दिनों जोर-शोर से जुटे हैं. वहीं प्रदेश सरकार ने भी रोडवेज के स्तर पर इस काम के लिए बसों की व्यवस्था कर दी है. अब जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर दिवंगतों के अस्थि कलश विसर्जन के लिए ट्रेन चलाए जाने की मांग की है.

जयपुर सांसद ने लिखा रेल मंत्री को पत्र

बोहरा ने अपने पत्र के जरिए केंद्रीय रेल मंत्री से हरिद्वार योगा एक्सप्रेस 19031/19032 ट्रेन चलाए जाने की मांग की है. इस संबंध में सांसद रामचरण बोहरा ने रेलवे जीएम से भी फोन पर बात की. बोहरा के अनुसार लॉकडाउन में परिवहन पर रोक होने से क्षेत्र के अधिकतर दिवंगतों के परिजन अस्थियों का विसर्जन नहीं करवा पा रहे हैं. वहीं जयपुर शहर संसदीय क्षेत्र के सभी मोक्ष धाम में इस समय सैकड़ों दिवंगत लोगों की अस्थियां विसर्जन के लिए रखी हुई हैं. ऐसे में यदि केंद्र सरकार की ओर से ये ट्रेन वापस शुरू कर दी जाती है तो दिवंगतों के परिवारजनों को राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ेंःराजस्थान रोडवेज की मोक्ष कलश स्पेशल निशुल्क बस सेवा शुरू, 2 बसों में अस्थि कलश लेकर 39 यात्रियों को भेजा हरिद्वार

बता दें कि जयपुर जिले में ही कई भाजपा विधायक और नेताओं ने अपने स्तर पर क्षेत्र में ऐसे परिवारों के लिए बसों की विशेष व्यवस्था की है. अब तक सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी, मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ, चौमूं विधायक रामलाल शर्मा और किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता ने अपने क्षेत्र से 1-1 बसें ऐसे परिवारों के लिए निशुल्क रवाना की है. अब सांसद ने केंद्रीय मंत्री से पत्र लिखकर हरिद्वार योगा एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग की है, ताकि बड़ी संख्या में परिजन अपने दिवंगतों की अस्थियां हरिद्वार में विसर्जन करने जा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details