जयपुर.वंशावली संरक्षण एवं संवर्धन अकादमी (Vanshavali Sanrakshan And Samvardhan Academy) के नवनियुक्त अध्यक्ष रामसिंह राव ने बुधवार को शिक्षा संकुल में आयोजित एक कार्यक्रम में पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर समाज के लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें माला और साफा पहनाकर बधाई दी. अध्यक्ष रामसिंह राव ने कहा कि युवाओं को वंशावली लेखन की परंपरा से जोड़ने के लिए खास प्रयास किए जाएंगे.
पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत में रामसिंह राव ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया और कहा कि सीएम ने उन पर विश्वास जताते हुए बड़ी जिम्मेदारी दी है. इस पर खरा उतरने का प्रयास किया जाएगा. यह पूरे वंशावली समाज का सम्मान है. वंशावलियों को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत बहुत संवेदनशील हैं.
यह भी पढ़ें- Political Appointments in Rajasthan : राजस्थान राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष किशनलाल जैदिया ने संभाला पदभार, कही ये बड़ी बात...
उन्होंने कहा कि वंशावली परंपरा से लोग जुड़ें, उसके लिए हम काम करने का प्रयास करेंगे. युवाओं का इस परंपरा से मोहभंग होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि युवाओं को आधुनिकता से अपनी जड़ों की ओर लाने का हम प्रयास करेंगे. आधुनिकता से जुड़कर युवाओं में वंशावली परंपरा के प्रति जुड़ाव खत्म हो रहा है. यह परंपरा और वंशावली लेखन बचे, इसके लिए हम प्रयास करेंगे.
अध्यक्ष रामसिंह राव ने संभाला पदभार उन्होंने कहा कि वंश लेखक परिवारों के सभी युवा यदि नौकरियों की तरफ चले जाएंगे तो वंश लेखन की परंपरा को कौन संभालेगा?. इस परंपरा को कौन निभाएगा. हम चाहते हैं कि युवा इस परंपरा की तरफ आकर्षित हों और उन्हें उचित सम्मान सरकार और यजमानों से मिले. इसके लिए प्रयास किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- RSCW New President: रेहाना रियाज ने संभाला अध्यक्ष पद , बोलीं- जीरो टॉलरेंस की नीति पर करेगा महिला आयोग काम
वंशावली लेखन को डिजिटल बनाने के सवाल पर अध्यक्ष रामसिंह राव ने कहा कि वंशावली लेखन को डिजिटलाइजेशन से जोड़ने के लिए हम प्रयास कर रहे हैं. उसके लिए हमें हमारे समाज के लोगों के बीच में बैठकर समन्वय स्थापित करना पड़ेगा. उनके बीच में डिजिटलाइजेशन को लेकर कुछ भ्रांतियां हैं तो उन्हें दूर करना होगा.