जयपुर.जयपुर जिले की नवनिर्वाचित जिला प्रमुख रमा देवी ने रविवार को जिला प्रमुख का पदभार ग्रहण कर लिया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने उनके कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया और उन्हें कार्यभार ग्रहण करवाया.
नवनिर्वाचित जिला प्रमुख रमा देवी को रविवार दोपहर को पदभार ग्रहण करना था लेकिन उन्होंने शाम कार्यभार ग्रहण किया. उनके कार्यभार ग्रहण समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को भी आना था लेकिन वह किसी कार्य से चूरू गए हुए थे. उन्हें आने में लेट हो गई. रमा देवी चोपड़ा ने कार्यभार ग्रहण करने के लिए सतीश पूनिया का ढाई घंटे तक इंतजार किया. मीडिया से रूबरू होते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री के शहर से आया हूं. वहां भी कई प्रधानों ने शपथ ली है. रविवार को जयपुर जिला प्रमुख के पद पर रमा देवी ने पदभार ग्रहण किया है. मैं भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रधानों और जिला प्रमुखों को शुभकामनाएं भी देता हूं और यह भी कामना करता हूं कि उनका कार्यकाल यशस्वी रहे.
यह भी पढ़ें.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना, कहा- नसीहत वही दे सकता है, जो डरा हुआ है..
उन्होंने कहा कि चुनौतियां काफी होगी क्योंकि सत्ताधारी दल पंचायती राज की उपेक्षा करता है. पंचायत चुनाव ना तो निर्धारित समय पर हुए, न ही इन पंचायती राज संस्थाओं को वित्तीय अधिकार और संसाधन दिए. पंचायती राज और निकाय के बीजेपी की संस्थाओं के साथ राजस्थान की सरकार प्रतिशोध की राजनीति करती है. पिछले समय से यह देखने को भी मिल रहा है, फिर भी हमारे सभी जनप्रतिनिधि पूरी मजबूती से लोगों की सेवा करेंगे. जनता से जो वादा किया है, उनको पूरा करने का काम करेंगे.