राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आरसीए चुनाव : राम प्रकाश चौधरी ने लगाए धांधली के आरोप, रामपाल शर्मा ने कहा - नियमानुसार चल रही है प्रक्रिया - RCA election news update

आरसीए चुनाव के दौरान हंगामा करते हुए अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रामप्रकाश चौधरी ने चुनाव प्रक्रिया में धांधली के आरोप लगाए है. वहीं, बैलेट पेपर को भी गलत बताया. सीपी जोशी गुट की ओर से रामपाल शर्मा ने कहा कि विपक्ष चुनावी प्रक्रिया में बाधा डालने की कोशिश कर रहा है.

आरसीए चुनाव, accused of rigging in RCA election,आरसीए चुनाव में धांधली के आरोप

By

Published : Oct 4, 2019, 1:07 PM IST

जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में शुक्रवार को हंगामा देखने को मिला. जहां डूडी गुट की ओर से आरोप लगाया गया कि चुनाव के दौरान धांधली की जा रही है. साथ ही प्रोक्सी वोट की अनुमति नहीं होने के बाद भी प्रॉक्सी वोट डाले जा रहे हैं.

राम प्रकाश चौधरी ने आरसीए चुनाव में लगाए धांधली के आरोप

इस मौके पर डूडी गुट की ओर से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राम प्रकाश चौधरी ने कहा कि जिस तरह से यह चुनाव आयोजित कराए जा रहे हैं, इस पर उन्हें आपत्ति है. साथ ही मतदान के दौरान प्रॉक्सी वोट भी डाले जा रहे हैं. जबकि लोढ़ा समिति में प्रॉक्सी वोट डालने का नियम नहीं है.

ये पढें:आरसीए चुनाव: जोशी गुट एक साथ पहुंचा आरसीए अकेडमी, महेंद्र नाहर ने कहा - हमारी जीत निश्चित

बैलेट पेपर पर भी उठाए सवाल

राम प्रकाश चौधरी ने यह भी कहा कि जिस तरह से बैलट पेपर पर सीरियल नंबर अंकित किए गए हैं, वह भी संदेह के घेरे में है. इससे वोट डालने की गोपनीयता खत्म हो रही है. डूडी गुट से ही सचिव पद के उम्मीदवार सुमेंद्र तिवारी ने कहा कि जोशी गुट की ओर से डरा धमका कर वोटिंग करवाई जा रही है.

ये पढें:बेनीवाल का डूडी कार्ड, उप चुनाव में फंसी कांग्रेस

वहीं सीपी जोशी गुट की ओर से बयान देते हुए भीलवाड़ा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने कहा कि सामने वाला ग्रुप चुनाव हार चुका है तो ऐसे में चुनावी प्रक्रिया में बाधा डालने की कोशिश की जा रही है. साथ ही डूडी गुट से सीपी जोशी गुट में शामिल हुए बांसवाड़ा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव नृपजीत सिंह ने बताया कि पहले वे डूडी गुट से जुड़े हुए थे. लेकिन, क्रिकेट के हित में अब वे वैभव गहलोत के साथ काम करना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details