जयपुर.मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जन्म उत्सव छोटी कांशी जयपुर के मंदिरों में भक्ति-भाव के साथ मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में जगतपुरा जयपुर में राम नवमी उत्सव मनाया गया. मानव जाति के उद्धार के लिए विशेष राम तारक यज्ञ किया गया.
श्री श्री कृष्ण-बलराम को राम और लक्ष्मण के रूप में धनुष बाण अलंकार किया गया. रामनवमी पर भक्तों ने जहां वर्चुअल दिनभर उपवास रखा और हरि नाम संकीर्तन किया. वहीं छोटी कांशी के अन्य मंदिरों में कोरोना महामारी को लेकर ऑनलाइन उत्सव का आयोजन किया गया. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी की लीलाओं का स्मरण और रामचंद्र भगवान की स्तुति में विशेष भजन भी गाए गए.