राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : रामनवमी उत्सव पर मानव जाति के उद्धार के लिए विशेष 'राम तारक' यज्ञ

जयपुर में बुधवार को रामनवमी उत्सव मनाया गया. इस दौरान श्री श्री कृष्ण-बलराम को राम और लक्ष्मण के रूप में धनुष बाण अलंकार किया गया. साथ ही रामनवमी पर भक्तों ने जहां वर्चुअल दिनभर उपवास रखा और हरि नाम संकीर्तन किया.

जयपुर हिंदी खबरें , Ram Navami festival ,
जयपुर में मनाया गया राम नवमी उत्सव

By

Published : Apr 21, 2021, 4:34 PM IST

जयपुर.मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जन्म उत्सव छोटी कांशी जयपुर के मंदिरों में भक्ति-भाव के साथ मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में जगतपुरा जयपुर में राम नवमी उत्सव मनाया गया. मानव जाति के उद्धार के लिए विशेष राम तारक यज्ञ किया गया.

जयपुर में मनाया गया राम नवमी उत्सव

श्री श्री कृष्ण-बलराम को राम और लक्ष्मण के रूप में धनुष बाण अलंकार किया गया. रामनवमी पर भक्तों ने जहां वर्चुअल दिनभर उपवास रखा और हरि नाम संकीर्तन किया. वहीं छोटी कांशी के अन्य मंदिरों में कोरोना महामारी को लेकर ऑनलाइन उत्सव का आयोजन किया गया. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी की लीलाओं का स्मरण और रामचंद्र भगवान की स्तुति में विशेष भजन भी गाए गए.

यह भी पढ़ें-दौसा: बंद दरवाजों के बीच मेहंदीपुर बालाजी में मनाई गई रामनवमी

इस मौके पर हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर के अध्यक्ष अमितासना दास ने बताया कि राम तारक यज्ञ विशेष रूप से श्रीराम नवमी के दिन पर किया जाता है. राम तारक यज्ञ के दौरान भगवान राम के 108 पवित्र नामों (श्री राम अष्टोत्तर) का उच्चारण सस्वर में किया जाता है. अंत में नाम रामायण एवं संकीर्तन के साथ महाआरती की जाती है. उन्होंने इस कठिन समय में दर्शनार्थियों से आग्रह किया कि वह अपने घर पर ही रहे और ऑनलाइन दर्शन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details