राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना से जंग में सांसद राम चरण बोहरा और रामकुमार वर्मा आए आगे, बोहरा ने दिए 1 करोड़ 60 लाख - जयपुर सांसद रामचरण बोहरा

कोरोना वायरस का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने अपने सांसद कोष से 1 करोड़ 60 लाख की राशि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए स्वीकृत की है. वहीं सांसद रामकुमार वर्मा ने दोसा के लिए 10 लाख रुपये और जयपुर के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के लिए 3 लाख और बस्सी चाकसू क्षेत्र के लिए 3 लाख रुपए के उपकरण खरीदने के लिए अपने सांसद कोष से अभिशंषा की है.

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जंग, Corona virus war
बोहरा ने दिए 1 करोड़ 60 लाख

By

Published : Mar 27, 2020, 11:11 PM IST

जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जंग में भाजपा के कई सांसद अब जुड़ते जा रहे हैं. यह सांसद अपने सांसद कोष से कोरोना वायरस से बचाव के काम आने वाले उपकरणों की खरीद के लिए लगातार मदद कर रहे हैं. इसी कड़ी में जयपुर सांसद रामचरण बोहरा और राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा ने भी अपने सांसद निधि से मदद की है.

बोहरा ने दिए 1 करोड़ 60 लाख

बोहरा ने अपने सांसद कोष से 1 करोड़ 60 लाख की राशि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए स्वीकृत की है. इसमें से 1 करोड़ रुपए की लागत से आवश्यक चिकित्सीय उपकरण खरीदे जाएंगे. जिसमें मास्क, उपकरण, सैनिटाइजर, जयपुरिया अस्पताल में वेंटिलेटर और आरयूएचएस प्रताप नगर के लिए एक एंबुलेंस खरीदने की अनुशंसा है.

इसी तरह इस राशि में से 20 लाख की लागत से वेंटिलेटर 18 लाख की लागत से एक एंबुलेंस और 20 लाख रुपए की लागत से मास्क और सैनिटाइजर खरीदी जाने की भी अनुशंसा की है.

CORONA से जंग : राजधानी जयपुर को सेनेटाइज करने निकले विधायक और निगम प्रशासक

जयपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र में आने वाले 8 विधानसभा क्षेत्रों में इन उपकरणों का इस्तेमाल किया जाएगा. बोहरा ने जयपुर कलेक्टर को अपनी अभिशंसा का पत्र लिख दिया है. इसी तरह सांसद रामकुमार वर्मा ने दोसा के लिए 10 लाख रुपये और जयपुर के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के लिए 3 लाख और बस्सी चाकसू क्षेत्र के लिए 3 लाख रुपए के उपकरण खरीदने के लिए अपने सांसद कोष से अभिशंषा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details