जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच प्रदेश सरकार ने चिकित्सा पुलिस और कृषि जैसे महत्वपूर्ण विभागों में आधी अधूरी पड़ी भर्तियों को पूर्ण रूप देने के लिए आज ट्विटर पर डिजिटल अभियान चलाया. यह अभियान राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने शुरू किया जो प्रदेश और देश में टॉप ट्रेंड पर रहा.
आरएलपी संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल के निर्देश पर चलाए गए इस डिजिटल अभियान में बड़ी संख्या में युवा बेरोजगार अभ्यर्थी जुटे और इसके जरिए प्रदेश सरकार पर अधूरी भर्तियों को पूर्ण करने के लिए दबाव भी बनाया गया. आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने बताया कि पार्टी की आईटी विंग के माध्यम से राज्य सरकार का आधी अधूरी भर्तियां पूर्ण करो हैश टैग के साथ शुक्रवार दोपहर 12 बजे से टि्वटर प्लेटफार्म के माध्यम से ये अभियान चलाया गया. जिसे युवाओं का अच्छा समर्थन मिला और शाम 5 बजे तक डिजिटल अभियान ने देश के प्रमुख 20 मुद्दों में जगह बनाई.