जयपुर. जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने का कई राजनीतिक पार्टियां और समुदाय विरोध कर रहे हैं. इसी विरोध के बीच बजरंग सेना ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू करने और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए बजरंग सेना ने रविवार को जयपु रमनें विशाल भगवा रैली निकाली.
इस रैली में शामिल होने के लिए बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर पटेरिया और अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी जयपुर पहुंचे. यह रैली विद्याधर नगर स्थित मैरिज गार्डन से रवाना होकर मंदिर मोड़ होते हुए पापड़ वाले हनुमान मंदिर पहुंची और यहां से यह भगवा रैली रवाना होकर विद्याधर नगर के ब्राह्मण महासभा पहुंची. यहां पर बजरंग सेना के अलग-अलग पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे और लोगों से आह्वान किया कि वे जनसंख्या नियंत्रण कानून का समर्थन करें और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए आगे आएं.
बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर पटेरिया ने कहा कि रैली का उद्देश्य यही है कि भारत हिंदू राष्ट्र बने और जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू हो, पूरे देश में लागू हो. सभी हिंदू जातिवाद भूलकर हम सब हिंदू हैं, यही सोच कर आगे बढ़ें. वर्तमान में देश में जो हिंदुओं की स्थिति है, उसे देखते हुए हम सब को एक होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि जैसे ही हमारे विरोधी की संख्या बढ़ती है तो वह हिंदुओं पर अत्याचार करना शुरू कर देते हैं, लेकिन अब बजरंग सेना के होते हुए किसी को भी डरने की आवश्यकता नहीं है.